फर्रुखाबाद
: प्राथमिक शिक्षकों की पदोन्नति के लिए अब गुरुवार को वरिष्ठता सूची जारी
नहीं होगी। प्राथमिक शिक्षक संघ के दूसरे गुट द्वारा बनाए गए दबाव के बाद
बेसिक शिक्षा अधिकारी ने वरिष्ठता सूची जारी किए जाने का निर्णय बदल दिया।
अब बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव की अनुमति मिलने पर ही पदोन्नति के लिए
कार्रवाई होगी।
प्राथमिक शिक्षक संघ के संयोजक मंडल के नेतृत्व में शिक्षकों के दबाव के
बाद जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी नरेंद्र शर्मा ने कहा कि परिषद के सचिव
द्वारा दस जून के पत्र में जुलाई 2009 तक के शिक्षकों की पदोन्नति को
अनुमति दी गयी थी। पूर्व बीएसए के समय इनकी पदोन्नति क्यों नहीं दी गयी। अब
सचिव से अनुमति लिए बिना पदोन्नति को वरिष्ठता सूची जारी नहीं की जाएगी।
बीएसए ने पटल सहायक राजीव यादव को महिला व पुरुष शिक्षकों की एक साथ अद्यतन
सूची बनाने के निर्देश दिए। संयोजक मंडल अध्यक्ष नरेंद्र पाल सिंह राजपूत,
भूपेश पाठक, प्रदीप यादव, मनोज मिश्रा भी रहे। कमालगंज व शमसाबाद में
कनवर्जन कास्ट न पहुंचने व समायोजन में गड़बड़ी के मामले भी उठाए। मालूम रहे
कि प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष का गुट जुलाई 2009 तथा संयोजक मंडल
गुट दिसंबर 2009 तक के शिक्षकों की पदोन्नति को दबाव बनाए है।
For more news visit: http://uptetpoint.wapka.me/index.xhtml
No comments:
Post a Comment