आनलाइन आवेदन करने पर
ही स्वीक्रत माने
जायेगे देय अवकाश
बगैर स्पष्टीकरण नही होगी
शिक्षकों पर सीधी
कार्यवाही
प्राथमिक शिक्षक संघ की
शासन से वार्ता
में बनी सहमति
--------------- --------------- -----
उत्तर प्रथमिक शिक्षक संघ
के प्रांतीय अध्यक्ष
श्री लल्लन मिश्र
के नेत्रत्व में
एक प्रतिनिधि मण्डल
की शिक्षा निदेशक
बेसिक के निशातगंज
लखनउ कार्यालय में
शासन के सचिव
श्री हरेन्द्र वीर,विशेष सचिव श्री
अमरनाथ वर्मा,शिक्षा निदेशक
बेसिक श्री वासुदेव
यादव,सचिव बेसिक
शिक्षा श्री संजय
सिन्हा,उपसचिव बेसिक श्री
संजय शुक्ला,एन0आई0सी
0 प्रदेश प्रमुख श्री खान,जनपद सीतापुर,उन्नाव, इलाहाबाद सहित
पाॅच जनपदों के
बी0एस0ए0
से हुई वार्ता
में निम्नलिखित सहमति
हुईः-
1-परिषदीय प्राथमिक एवं पूर्व
माध्यमिक विद्यालयों का समय
प्रातः 9:30 बजे से
सायॅ 3 बजे तक
रखा जायेगा।
2-विना स्पष्टीकरण शिक्षकों पर
सीधी कार्यवाही नही
की जायेगी।शिक्षक से
पहले स्पष्टीकरण लिया
जायेगा फिर शिक्षक
का दोष सिद्व
होगा तब कार्यवाही
होगी।
3-शिक्षकों
को देय सी0सी0एल0,मेडिक ल,आकस्मिक
आदि अवकाश
आनलाइन आवेदन करने पर
ही तत्काल स्वीक्रत
मानते हुए कार्यवाही
की जायेगी अनावश्यक
शिक्षक का उत्पीडन
नही किया जायेगा।
4-शिक्षकों
का सर्विस रिकार्ड
आनलाइन करने पर
भी सहमति व्यक्त
की गयी।
5-सबसे महत्वपूर्ण सहमति चतुर्थ
श्रेणी कर्मचारियों के लिए
यह हुई कि
अभी तक उक्त
कर्मचारी नियत वेतन
पर नियुक्त किये
जाते है अब
यह कर्मचारी निर्धारित
बेतनमान में नियुक्त
किये जायेगे और
जो कर्मचारी नियत
वेतन में कार्य
कर रहे है
उन्हे अतिश्रीघ निर्धारित
वेतनमान देने के
आदेश निर्गत किये
जायेगे।
उक्त वार्ता में प्रतिभाग
करने वाले संघ
के प्रांतीय कोषाध्यक्ष
एवं शाहजहाॅपुर के
जिलाध्यक्ष श्री संजय
सिंह ने बताया
कि प्रदेश के
शिक्षकों को अतिश्रीघ
अन्य खुशखबरियों की
सूचना और भी
मिलेगी।इस वार्ता में संघ
के प्रांतीय अध्यक्ष
श्री मिश्र सहित
प्रांतीय महामंत्री श्री सुरेन्द्र
यादव,प्रांतीय बरिष्ठ
उपाध्यक्ष श्री दिनेश
चन्द्र शर्मा,प्रांतीय संयुक्त
मं़त्री श्री देवेन्द्र
श्रीवास्तव आदि थे
—
For more news visit: http://uptetpoint.wapka.me/index.xhtml
No comments:
Post a Comment