उच्च
प्राइमरी स्कूलों में विज्ञान
व गणित के
58,666 शिक्षकों के पद
रिक्त हैं। इसमें
से 50 फीसदी 29,334 पदों
पर सीधी भर्ती
के लिए टीईटी
पास 21 से 35 वर्ष की
आयु वालों को
पात्र माना गया
है। प्रदेश में
पहली बार नवंबर
2011 में आयोजित टीईटी में
उच्च प्राइमरी स्तर
के 2,64,928 अभ्यर्थी उत्तीर्ण हैं।
इसमें से हजारों
ऐसे हैं जो
मौजूदा समय 35 वर्ष की
आयु सीमा पार
कर चुके हैं।
शिक्षक के लिए
अधिकतम आयु 35 वर्ष होने
के चलते अनेक
अभ्यर्थी अपात्र हो गए
हैं। ऐसे अभ्यर्थियों
ने बेसिक शिक्षा
परिषद से अनुरोध
किया था कि
उन्हें भी इसमें
शामिल होने का
मौका देने के
लिए आयु सीमा
में छूट दी
जाए।
बेसिक
शिक्षा परिषद ने इसके
आधार पर शासन
को आयु सीमा
बढ़ाने का प्रस्ताव
भेजा है। विभागीय
जानकारों की मानें
तो आयु सीमा
बढ़ाने पर विचार
किया जा रहा
है। इसके लिए
उत्तर प्रदेश बेसिक
शिक्षा अध्यापक सेवा नियमावली
में संशोधन किया
जाना है। इसमें
संशोधन किए बिना
आयु सीमा में
छूट नहीं दी
जा सकती क्योंकि
नियमावली में 21 से 35 वर्ष
आयु सीमा ही
रखी गई है।
•शिक्षक
भर्ती में 40 वालों
को मौका देने
के लिए संशोधन
जरूरी
•विज्ञान
गणित शिक्षक भर्ती
में आवेदन की
अंतिम तिथि 30 सितंबर
लखनऊ।
बेसिक शिक्षा परिषद
के उच्च प्राइमरी
स्कूलों में विज्ञान
व गणित शिक्षक
भर्ती के लिए
आयु सीमा 40 वर्ष
करने से पहले
अध्यापक सेवा नियमावली
में संशोधन किया
जाएगा। हालांकि, शिक्षक भर्ती
के लिए आवेदन
की अंतिम तिथि
में अब केवल
6 दिन बचे हैं।
आवेदन 30 सितंबर की रात
12 बजे तक ही
लिए जाएंगे। बेसिक
शिक्षा विभाग ने यदि
आयु सीमा में
छूट देने के
लिए नियमावली संशोधित
की तो आवेदन
के लिए अभ्यर्थियों
को और मौका
देना पड़ेगा।
Source: अमर
उजाला ब्यूरो
For more news visit: http://uptetpoint.wapka.me/index.xhtml
No comments:
Post a Comment