Wednesday, December 18, 2013

टीईटी भर्तियों में सीएमजे विवि की डिग्री मान्य नहीं

हाईकोर्ट ने याचिका किया खारिज

Click here to enlarge image
इलाहाबाद : चंद्रमोहन झा विश्वविद्यालय (सीएमजेयू), मेघालय से स्नातक की उपाधि के आधार पर प्रदेश में टीईटी और अन्य परीक्षाओं में आवेदन करने वालों को राहत नहीं मिल सकी है। इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने इस विश्वविद्यालय की स्नातक डिग्री को मान्य करार दिए जाने संबंधी रिट याचिकाओं को खारिज कर दिया है। 1 यह आदेश न्यायमूर्ति विक्रम नाथ ने सत्येश कुमार एवं लगभग 120 अन्य की याचिकाओं पर पारित किया। सीएमजे विश्वविद्यालय, मेघालय से स्नातक की उपाधि प्राप्त याचिकाकर्ताओं में से अधिकतर को अंशकालिक अनुदेशक, एजुकेशन मोटिवेटर, सहायक अध्यापक, बीटीसी ट्रेनिंग कोर्स एवं टीईटी पात्रता परीक्षा आदि में अनर्ह घोषित कर दिया गया है। कई अभ्यर्थियों ने इस आशंका में याचिकाएं दाखिल की कि उनकी अर्हता नहीं मानी जाएगी। यूजीसी की ओर से रिजवान अली अख्तर ने प्रतिशपथ पत्र के साथ उक्त विश्वविद्यालय से संबंधित रिकार्ड भी कोर्ट में प्रस्तुत किया। न्यायालय का मत था कि विश्वविद्यालय के स्वयंभू कुलपति एवं निबंधक ने न केवल धोखाधड़ी कर छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया है बल्कि भारतीय दंड संहिता में परिभाषित गंभीर अपराध किया है। मेघालय के राज्यपाल द्वारा उक्त विश्वविद्यालय के विजिटर के रूप में वर्ष 2009 से 2012 तक की समस्त डिग्रियों को वैध न मानने का एक कारण यह भी है कि मेघालय की दूरी उत्तर प्रदेश से लगभग 2000 किमी है। याचीगण सिद्ध कर पाने में असमर्थ रहे हैं कि उनके प्रवेश की प्रक्रिया क्या थी। फीस कहां जमा की गई, फीस रसीद विश्वविद्यालय ने जारी की अथवा शिक्षा केंद्र ने। उक्त डिग्रियां यूजीसी द्वारा वैध मान भी ली जाएं, उसके पश्चात अभ्यर्थियों को उपरोक्त टिप्पणियों पर न्यायालय को संतुष्ट करना होगा।


See also: http://uptetpoint.wapka.me/index.xhtml

शिक्षक नहीं बनाया तो करेंगे जूता पालिश

सैकड़ों बीटीसी-टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों ने दिया धरना16मुख्य सचिव से मिलने से रोके गए पुलिस से हुई झड़प

विधान भवन से बैरंग लौटे टीईटी उत्तीर्ण1लखनऊ : छह दिन तक आमरण के बाद एक बार फिर टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों ने मंगलवार को विधान भवन के सामने प्रदर्शन कर सरकार से काउंसिलिंग शुरू करने की मांग की। प्रदर्शन के चलते थोड़ी देर यातायात बाधित रहा लेकिन पुलिस ने स्थिति पर जल्द ही नियंत्रण कर लिया। देर शाम एक प्रतिनिधिमंडल ने सचिव शिक्षा नीतेश्वर कुमार से भी मुलाकात की लेकिन यह बेनतीजा रही। देर शाम लक्ष्मण मेला स्थल पर अभ्यर्थियों ने एक बार फिर से आमरण अनशन शुरू कर दिया। 1 मोर्चा के अध्यक्ष गणोश शंकर दीक्षित का कहना है हैरत की बात है कि इतने दिनों तक अनशन और प्रदर्शन के बाद सरकार कोई जिम्मेदार प्रतिनिधि आकर उनसे बात करने को तैयार नहीं है जिससे पूरी स्थिति स्पष्ट की जा सके। सरकार के रवैये से सभी अभ्यर्थी बहुत निराश हैं इसलिए हम लोग एक बार फिर से आमरण अनशन पर बैठने जा रहे हैं।


Click here to enlarge image
लखनऊ : परिषदीय प्राथमिक विद्यालयों में सहायक अध्यापक पद पर नियुक्ति की मांग को लेकर बीटीसी व टीईटी पास बेरोजगारों ने मंगलवार को जीपीओ पार्क में धरना दिया। इसके बाद नारेबाजी करते हुए मुख्य सचिव के आवास जा रहे अभ्यर्थियों और पुलिस के बीच गरमागरम बहस भी हुई। 1अभ्यर्थियों ने जिला प्रशासन के माध्यम से मुख्यमंत्री को प्रेषित ज्ञापन में नियुक्ति की मांग की और कहा कि बुधवार को विधान भवन के सामने जूता पलिश कर नौकरी की मांग करेंगे। आर्थिक तंगी का हवाला देते हुए अभ्यर्थियों ने आरोप लगाया कि बीएड-टीईटी उत्तीर्ण का मामला कोर्ट में होने का हवाला देकर बेसिक शिक्षा विभाग उन्हें गुमराह कर रहा है जबकि वे बीटीसी-टीईटी उत्तीर्ण हैं। उनका उस मामले से कोई लेना देना नहीं है। धरने का नेतृत्व कर रहे आलोक कुमार वर्मा का कहना है कि मुअल्लिम-ए-उर्दू और बीटीसी-टीईटी उत्तीर्ण दोनों की भर्ती प्रक्रिया एक साथ शुरू हुई थी, लेकिन उनकी भर्ती पर कोर्ट का हवाला देकर रोक लगा दी गई जबकि मुअल्लिम-ए-उर्दू शिक्षकों की भर्ती चल रही है।1लखनऊ: विधान भवन के सामने प्रदर्शन करते टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थी। जागरण

 
See also: http://uptetpoint.wapka.me/index.xhtml

नौकरियों के इंतजार में गुजरा पूरा साल





ग्राम विकास व पंचायतीराज ने निकाला था विज्ञापन

महेंद्र तिवारी
लखनऊ। युवाओं का पूरा साल नौकरियों के इंतजार में गुजर गया। ग्राम विकास और पंचायतीराज विभाग विज्ञापन जारी करके भी अब तक नौकरियां नहीं दे पाए हैं। वहीं तमाम दावों के बावजूद राजस्व विभाग लेखपाल भर्ती का विज्ञापन तक जारी नहीं कर पाया। ऐसे में आवेदक यह नहीं समझ पा रहे हैं कि ये भर्ती प्रक्रिया नौकरी देने के लिए शुरू की गई है या लटकाने के लिए। ये भर्तियां कब तक पूरी हो सकेगी, इसको लेकर कोई स्पष्ट डेटलाइन तय नहीं की गई है। ऐसे में अब युवाओं की नजरें नए साल 2014 पर टिकी हैं। उम्मीद है शायद लोकसभा चुनाव की वजह से ही शायद इसमें कुछ तेजी आ जाए लेकिन जिस तरह बड़ी तादाद में आवेदन आ रहे हैं, उससे इस बात का अंदाजा लगाना आसान नहीं है कि ये भर्तियां चुनाव पूर्व हो पाएंगी या नहीं।
पंचायतीराज विभाग ने सितंबर के पहले सप्ताह में विज्ञापन निकाला। एक बार भर्ती की तिथि बढ़ाने के बाद 19 अक्तूबर तक आवेदन लिए गए। कई जिलों में तीन लाख तक आवेदन आए हैं। करीब 35 लाख से अधिक आवेदन आने का अनुमान है लेकिन अंतिम तौर पर कितने आवेदन आए, विभाग अब तक बता पाने की स्थिति में नहीं है। पंचायतीराज विभाग के एक अधिकारी बताते हैं कि तीन हजार से कम पदों पर लाखों लोगों में से गिनती के लोगों का चयन काफी मुश्किलें पैदा कर सकता है। ऐसे में जल्दबाजी नहीं की जा सकती। वीडीओ भर्ती को ग्राम्य विकास विभाग ने 17 अगस्त को विज्ञापन निकाला था लेकिन यह युवाओं को उलझाने वाली योजना साबित हुई।


See also: http://uptetpoint.wapka.me/index.xhtml

लंबे इंतजार के बाद राज्यसभा में लोकपाल बिल पास

rajyasabha_lokpal नई दिल्ली। लंबे इंतजार और संघर्ष के बाद आखिरकार लोकपाल बिल राज्यसभा में पास हो गया। समाजवादी पार्टी के सदन से वॉक आउट के बाद राज्यसभा ने तकरीबन एकमत से इस बिल को पास कर दिया। अब ये बिल लोकसभा में जाएगा। लोकपाल बिल के लिए रालेगण सिद्धि में अनशन पर बैठे अन्ना हजारे ने इस बिल के पास होने पर खुशी जताई और कहा कि कल लोकसभा में इस बिल के पास होने के बाद वे अपना अनशन तोड़ देंगे। अन्ना ने ये भी कहा कि इस बिल के कानून बनने के बाद देश का तकरीबन आधा करप्शन खत्म हो जाएगा। प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने इस बिल के पास होने को मील का पत्थर बताया।
इससे पहले सुबह इस बिल पर चर्चा शुरू हुई। समाजवादी पार्टी ने इस बिल का विरोध किया और सदन से वॉकआउट किया। राज्यसभा में समाजवादी पार्टी के नेता रामगोपाल यादव ने कहा कि मौजूदा लोकपाल बिल के परिणाम खराब होंगे, इसलिए उनकी पार्टी इसका विरोध कर रही है। रामगोपाल यादव के मुताबिक इस बिल के पास होने से कोई भी मंत्री सही फैसलों पर भी फाइल पर दस्तखत करने से घबराएगा। राम गोपाल यादव के मुताबिक भारी दबाव और भय की वजह से कई दल इसका समर्थन कर रहे हैं।
बिल पास होने के बाद बीजेपी नेता बलबीर पुंज ने कहा कि खुशी की बात है कि राज्यसभा में लोकपाल बिल पास हो गया है। अब जल्द ही लोकसभा में भी इसे पास कर दिया जाएगा। संसदीय कार्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि बहुत मेहनत के बाद ये बिल पास हुआ। सभी पार्टियों को धन्यवाद देना चाहता हूं। मुझे उम्मीद है कि ये सर्वसम्मति से लोकसभा में भी पास होगा। कमलनाथ ने कहा कि आज एक ऐतिहासिक दिन है। इस बिल का पिछले 46 साल से देश इंतजार कर रहा था। कल हम लोकसभा में इसे ले जाएंगे और वहां से पास कराएंगे।
कानून मंत्री कपिल सिब्बल ने कहा कि हमने निर्णय लिया था कि इसी सत्र में इस बिल को पास करेंगे। राहुल जी ने भी प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी। हम चाहते थे कि सर्वसम्मति के साथ पास हो जाए बिल। हर शंका का हमने स्पष्टीकरण दिया। ये सभी के योगदान से संभव हुआ।
रालेगण सिद्धि में अन्ना हजारे का साथ दे रहे पूर्व आर्मी चीफ जनरल वीके सिंह ने कहा कि बहुत खुशी की बात है कि राज्यसभा में इतने अच्छे तरीके से बिल पास हुआ है। लोकसभा में ये बिल पास हो तब ज्यादा खुशी होगी। कांग्रेस महासचिव जनार्दन द्विवेदी ने कहा कि आज सदन में वातावरण स्वागतयोग्य था। लोकपाल पर जिस तरह से सहमति बनी वो बहुत अच्छी है।
  
सुबह समाजवादी पार्टी को मनाने की कोशिश के तहत प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव के साथ बैठक की। इस बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, संसदीय कार्यमंत्री कमलनाथ और सपा नेता रामगोपाल यादव भी मौजूद थे। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने भी लोकपाल बिल को पास कराने की रणनीति पर चर्चा के लिए अपने घर पर एक बैठक बुलाई, जिसमें संसदीय कार्यमंत्री कमलनाथ और प्रधानमंत्री कार्यालय में मंत्री नारायण सामी को बुलाया गया। बैठक के बाद कमलनाथ ने कहा कि राहुल गांधी ने कहा है कि आज हर हाल में लोकपाल बिल पास होना चाहिए।


See also: http://uptetpoint.wapka.me/index.xhtml

बनेगा टीचर एजूकेशन पोर्टल : प्रशिक्षण संस्थानों का होगा मूल्यांकन

 लखनऊ (डीएनएन)। देश भर में शिक्षकों के ट्रेनिंग प्रोग्राम चलाने वाले संस्थाओं का अब मूल्यांकन किया जाएगा। इसके लिए जल्द ही केंद्र सरकार का मानव संसाधन विकास मंत्रालय एक टीचर एजूकेशन पार्टल शुरू करने की तैयारी कर रहा है। जिसमें सभी जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट), बीएड कॉलेज, प्राइवेट बीटीसी कॉलेज, सीटीई व एससीईआरटी द्वारा चलाए जा रहे शिक्षक प्रशिक्षण प्रोग्रामों का ब्योरा दर्ज किया जाएगा और उसकी समीक्षा की जाएगी।

दरअसल, शिक्षकों के प्रशिक्षण के लिए प्रदेश के डायट, सीटीई, बीएड कॉलेज व प्राइवेट बीटीसी कॉलेजों में ट्रेनिंग प्रोग्राम चलाए जाते हैं। लेकिन उनकी मॉनीटरिंग ठीक ढंग से नहीं हो पाती है। इसलिए केंद्र सरकार टीचर एजूकेशन पोर्टल तैयार कर रही है। इसके लिए बीते 12 दिसंबर को दिल्ली में प्रोजेंटेशन भी किया जा चुका है। जानकारों की मानें तो पोर्टल के बन जाने के बाद सभी संस्थानों को बताना होगा कि शिक्षण प्रशिक्षण के संबंध में वे क्या कर रहे हैं।

See also: http://uptetpoint.wapka.me/index.xhtml

72825 Teacher Recruitment :२ साल से अटकी पड़ी भर्ती और टी ई टी अभ्यर्थीयों कि हाई कोर्ट के आदेशानुसार काउंसलिंग कि मांग


2 साल से भर्ती का इन्तजार झेलते हुए और हाई कोर्ट के आदेश आने के बाद सरकार की तरफ से काउंसलिंग की तारीख के बारे में कोई प्रतिक्रिया नहीं मिलने से टी ई टी अभ्यर्थी 17 दिसंबर को उग्र हो हो गए और विधान सभा का घेराव किया ।
टी ई टी  अभ्यर्थी 10 दिसम्बर  से अनशन पर बैठे  हैं

********
आज हिंदुस्तान न्यूज़ पेपर लखनऊ के अनुसार : -










News Source / Sabhaar : Hindustan Epaper (12.12.2013)
See also: http://uptetpoint.wapka.me/index.xhtml

Saturday, December 14, 2013

बीटीसी 2012 प्रथम सेमेस्टर का परीक्षा परिणाम घोषित

 बीटीसी द्विवर्षीय पाठ्यक्रम परीक्षा (बैच 2012) प्रथम सेमेस्टर परीक्षा वर्ष 2013 का परिणाम परीक्षा नियामक प्राधिकारी, उत्तर प्रदेश, इलाहबाद की वेबसाइट पर RESULT ऑप्शन पर जाकर EXAM YEARExam Type सेलेक्ट करके पीडीएफ फाइल डाउनलोड करके देखा जा सकता है | जो लोग परिणाम देखने में असमर्थ हों वो इसी पोस्ट पर Comment में रोल न. लिख सकते हैं, उनका परीक्षा परिणाम इसी पोस्ट पर कमेन्ट में Reply करके बता दिया जायेगा |
परिणाम देखने के लिए इस लिंक पर जाएं -: http://www.examregulatoryauthorityup.in/RESULT.aspx

See also: http://uptetpoint.wapka.me/index.xhtml

72825 Teacher Recruitment, : टीईटी प्रकरण : अनशन खत्म होने के बाद ही बात करेंगे मंत्री जी


लखनऊ। टीईटी परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद भी आमरण अनशन पर मजबूर अभ्यर्थियों को शिक्षा मंत्री भी घुड़की दे रहे हैं। नौकरी की आस में लक्ष्मण मेला स्थल पर आमरण अनशन कर रहे टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थी आज मायूस हो गए। शिक्षा मंत्री से महज आश्वासन मिलने की उम्मीद लेकर उनसे मिलने गए प्रतिनिधिमंडल को शिक्षा मंत्री ने दो टूक शब्दों में कह दिया, पहले अनशन खत्म करो फिर बात होगी।
प्रदेश में प्राथमिक विद्यालयों में 72,825 सहायक शिक्षकों की भर्ती की मांग को लेकर विधानसभा के सामने शक्ति प्रदर्शन के बाद टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थी अब लक्ष्मण मेला स्थल पर आमरण अनशन कर रहे हैं। आज मोर्चा के एक प्रतिनिधिमंडल ने शिक्षा मंत्री राम गोबिंद चौधरी से मुलाकात की।

प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व कर रहे गणेश शंकर दीक्षित ने कहा कि शिक्षा मंत्री ने उन लोगों से कहा कि पहले आप लोग आमरण अनशन खत्म करें उसके बाद काउंसिलिंग के लिए कोई आश्वासन दिया जा सकता है। जब प्रतिनिधिमंडल ने उनसे लिखित आश्वासन देने या फिर लक्ष्मण मेला स्थल पर चलकर इस बात की घोषणा करने की बात कही तो उन्होंने इनकार कर दिया। मंत्री से मुलाकात के बाद खाली हाथ लौटे संघर्ष मोर्चा ने देर शाम को लक्ष्मण मेला स्थल से जीपीओ पार्क तक कैंडल मार्च निकालकर सरकार से भर्ती प्रक्रिया शुरू करने की मांग की। संघर्ष मोर्चा के महामंत्री राकेश यादव का कहना है कि सरकार को इलाहाबाद हाईकोर्ट के आदेश का पालन करना चाहिए जिससे न्यायपालिका का सम्मान बना रहे

News Source / Sabhaar : Jagran (Updated on: Fri, 13 Dec 2013 07:33 PM (IST))

See also: http://uptetpoint.wapka.me/index.xhtml