इससे पहले सुबह इस बिल पर चर्चा शुरू हुई। समाजवादी पार्टी ने इस बिल का
विरोध किया और सदन से वॉकआउट किया। राज्यसभा में समाजवादी पार्टी के नेता
रामगोपाल यादव ने कहा कि मौजूदा लोकपाल बिल के परिणाम खराब होंगे, इसलिए
उनकी पार्टी इसका विरोध कर रही है। रामगोपाल यादव के मुताबिक इस बिल के पास
होने से कोई भी मंत्री सही फैसलों पर भी फाइल पर दस्तखत करने से घबराएगा।
राम गोपाल यादव के मुताबिक भारी दबाव और भय की वजह से कई दल इसका समर्थन कर
रहे हैं।
बिल पास होने के बाद बीजेपी नेता बलबीर पुंज ने कहा कि खुशी की बात है
कि राज्यसभा में लोकपाल बिल पास हो गया है। अब जल्द ही लोकसभा में भी इसे
पास कर दिया जाएगा। संसदीय कार्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि बहुत मेहनत के बाद
ये बिल पास हुआ। सभी पार्टियों को धन्यवाद देना चाहता हूं। मुझे उम्मीद है
कि ये सर्वसम्मति से लोकसभा में भी पास होगा। कमलनाथ ने कहा कि आज एक
ऐतिहासिक दिन है। इस बिल का पिछले 46 साल से देश इंतजार कर रहा था। कल हम
लोकसभा में इसे ले जाएंगे और वहां से पास कराएंगे।
कानून मंत्री कपिल सिब्बल ने कहा कि हमने निर्णय लिया था कि इसी सत्र
में इस बिल को पास करेंगे। राहुल जी ने भी प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी। हम
चाहते थे कि सर्वसम्मति के साथ पास हो जाए बिल। हर शंका का हमने स्पष्टीकरण
दिया। ये सभी के योगदान से संभव हुआ।
रालेगण सिद्धि में अन्ना हजारे का साथ दे रहे पूर्व आर्मी चीफ जनरल वीके
सिंह ने कहा कि बहुत खुशी की बात है कि राज्यसभा में इतने अच्छे तरीके से
बिल पास हुआ है। लोकसभा में ये बिल पास हो तब ज्यादा खुशी होगी। कांग्रेस
महासचिव जनार्दन द्विवेदी ने कहा कि आज सदन में वातावरण स्वागतयोग्य था।
लोकपाल पर जिस तरह से सहमति बनी वो बहुत अच्छी है।
सुबह समाजवादी पार्टी को मनाने की कोशिश के तहत प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव के साथ बैठक की। इस बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, संसदीय कार्यमंत्री कमलनाथ और सपा नेता रामगोपाल यादव भी मौजूद थे। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने भी लोकपाल बिल को पास कराने की रणनीति पर चर्चा के लिए अपने घर पर एक बैठक बुलाई, जिसमें संसदीय कार्यमंत्री कमलनाथ और प्रधानमंत्री कार्यालय में मंत्री नारायण सामी को बुलाया गया। बैठक के बाद कमलनाथ ने कहा कि राहुल गांधी ने कहा है कि आज हर हाल में लोकपाल बिल पास होना चाहिए।
See also: http://uptetpoint.wapka.me/index.xhtml
No comments:
Post a Comment