Wednesday, December 18, 2013

नौकरियों के इंतजार में गुजरा पूरा साल





ग्राम विकास व पंचायतीराज ने निकाला था विज्ञापन

महेंद्र तिवारी
लखनऊ। युवाओं का पूरा साल नौकरियों के इंतजार में गुजर गया। ग्राम विकास और पंचायतीराज विभाग विज्ञापन जारी करके भी अब तक नौकरियां नहीं दे पाए हैं। वहीं तमाम दावों के बावजूद राजस्व विभाग लेखपाल भर्ती का विज्ञापन तक जारी नहीं कर पाया। ऐसे में आवेदक यह नहीं समझ पा रहे हैं कि ये भर्ती प्रक्रिया नौकरी देने के लिए शुरू की गई है या लटकाने के लिए। ये भर्तियां कब तक पूरी हो सकेगी, इसको लेकर कोई स्पष्ट डेटलाइन तय नहीं की गई है। ऐसे में अब युवाओं की नजरें नए साल 2014 पर टिकी हैं। उम्मीद है शायद लोकसभा चुनाव की वजह से ही शायद इसमें कुछ तेजी आ जाए लेकिन जिस तरह बड़ी तादाद में आवेदन आ रहे हैं, उससे इस बात का अंदाजा लगाना आसान नहीं है कि ये भर्तियां चुनाव पूर्व हो पाएंगी या नहीं।
पंचायतीराज विभाग ने सितंबर के पहले सप्ताह में विज्ञापन निकाला। एक बार भर्ती की तिथि बढ़ाने के बाद 19 अक्तूबर तक आवेदन लिए गए। कई जिलों में तीन लाख तक आवेदन आए हैं। करीब 35 लाख से अधिक आवेदन आने का अनुमान है लेकिन अंतिम तौर पर कितने आवेदन आए, विभाग अब तक बता पाने की स्थिति में नहीं है। पंचायतीराज विभाग के एक अधिकारी बताते हैं कि तीन हजार से कम पदों पर लाखों लोगों में से गिनती के लोगों का चयन काफी मुश्किलें पैदा कर सकता है। ऐसे में जल्दबाजी नहीं की जा सकती। वीडीओ भर्ती को ग्राम्य विकास विभाग ने 17 अगस्त को विज्ञापन निकाला था लेकिन यह युवाओं को उलझाने वाली योजना साबित हुई।


See also: http://uptetpoint.wapka.me/index.xhtml

No comments:

Post a Comment