Wednesday, December 18, 2013

शिक्षक नहीं बनाया तो करेंगे जूता पालिश

सैकड़ों बीटीसी-टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों ने दिया धरना16मुख्य सचिव से मिलने से रोके गए पुलिस से हुई झड़प

विधान भवन से बैरंग लौटे टीईटी उत्तीर्ण1लखनऊ : छह दिन तक आमरण के बाद एक बार फिर टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों ने मंगलवार को विधान भवन के सामने प्रदर्शन कर सरकार से काउंसिलिंग शुरू करने की मांग की। प्रदर्शन के चलते थोड़ी देर यातायात बाधित रहा लेकिन पुलिस ने स्थिति पर जल्द ही नियंत्रण कर लिया। देर शाम एक प्रतिनिधिमंडल ने सचिव शिक्षा नीतेश्वर कुमार से भी मुलाकात की लेकिन यह बेनतीजा रही। देर शाम लक्ष्मण मेला स्थल पर अभ्यर्थियों ने एक बार फिर से आमरण अनशन शुरू कर दिया। 1 मोर्चा के अध्यक्ष गणोश शंकर दीक्षित का कहना है हैरत की बात है कि इतने दिनों तक अनशन और प्रदर्शन के बाद सरकार कोई जिम्मेदार प्रतिनिधि आकर उनसे बात करने को तैयार नहीं है जिससे पूरी स्थिति स्पष्ट की जा सके। सरकार के रवैये से सभी अभ्यर्थी बहुत निराश हैं इसलिए हम लोग एक बार फिर से आमरण अनशन पर बैठने जा रहे हैं।


Click here to enlarge image
लखनऊ : परिषदीय प्राथमिक विद्यालयों में सहायक अध्यापक पद पर नियुक्ति की मांग को लेकर बीटीसी व टीईटी पास बेरोजगारों ने मंगलवार को जीपीओ पार्क में धरना दिया। इसके बाद नारेबाजी करते हुए मुख्य सचिव के आवास जा रहे अभ्यर्थियों और पुलिस के बीच गरमागरम बहस भी हुई। 1अभ्यर्थियों ने जिला प्रशासन के माध्यम से मुख्यमंत्री को प्रेषित ज्ञापन में नियुक्ति की मांग की और कहा कि बुधवार को विधान भवन के सामने जूता पलिश कर नौकरी की मांग करेंगे। आर्थिक तंगी का हवाला देते हुए अभ्यर्थियों ने आरोप लगाया कि बीएड-टीईटी उत्तीर्ण का मामला कोर्ट में होने का हवाला देकर बेसिक शिक्षा विभाग उन्हें गुमराह कर रहा है जबकि वे बीटीसी-टीईटी उत्तीर्ण हैं। उनका उस मामले से कोई लेना देना नहीं है। धरने का नेतृत्व कर रहे आलोक कुमार वर्मा का कहना है कि मुअल्लिम-ए-उर्दू और बीटीसी-टीईटी उत्तीर्ण दोनों की भर्ती प्रक्रिया एक साथ शुरू हुई थी, लेकिन उनकी भर्ती पर कोर्ट का हवाला देकर रोक लगा दी गई जबकि मुअल्लिम-ए-उर्दू शिक्षकों की भर्ती चल रही है।1लखनऊ: विधान भवन के सामने प्रदर्शन करते टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थी। जागरण

 
See also: http://uptetpoint.wapka.me/index.xhtml

No comments:

Post a Comment