Wednesday, December 18, 2013

बनेगा टीचर एजूकेशन पोर्टल : प्रशिक्षण संस्थानों का होगा मूल्यांकन

 लखनऊ (डीएनएन)। देश भर में शिक्षकों के ट्रेनिंग प्रोग्राम चलाने वाले संस्थाओं का अब मूल्यांकन किया जाएगा। इसके लिए जल्द ही केंद्र सरकार का मानव संसाधन विकास मंत्रालय एक टीचर एजूकेशन पार्टल शुरू करने की तैयारी कर रहा है। जिसमें सभी जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट), बीएड कॉलेज, प्राइवेट बीटीसी कॉलेज, सीटीई व एससीईआरटी द्वारा चलाए जा रहे शिक्षक प्रशिक्षण प्रोग्रामों का ब्योरा दर्ज किया जाएगा और उसकी समीक्षा की जाएगी।

दरअसल, शिक्षकों के प्रशिक्षण के लिए प्रदेश के डायट, सीटीई, बीएड कॉलेज व प्राइवेट बीटीसी कॉलेजों में ट्रेनिंग प्रोग्राम चलाए जाते हैं। लेकिन उनकी मॉनीटरिंग ठीक ढंग से नहीं हो पाती है। इसलिए केंद्र सरकार टीचर एजूकेशन पोर्टल तैयार कर रही है। इसके लिए बीते 12 दिसंबर को दिल्ली में प्रोजेंटेशन भी किया जा चुका है। जानकारों की मानें तो पोर्टल के बन जाने के बाद सभी संस्थानों को बताना होगा कि शिक्षण प्रशिक्षण के संबंध में वे क्या कर रहे हैं।

See also: http://uptetpoint.wapka.me/index.xhtml

No comments:

Post a Comment