Wednesday, January 28, 2015

29 तक दी जाएंगी कंप्यूटर आईडी

बदायूं। सामान्य बीटीसी-2013 की रिक्त सीटें भरने के लिए 29 जनवरी तक अभ्यर्थियों को कंप्यूटर आईडी (कोड) दी जाएंगी। डायट प्राचार्य श्री शर्मा ने बताया कि रोजाना अभ्यर्थियों को आईडी दी जा रही हैं। यह 29 तक दी जाएंगी।
  • डायट प्रशासन ने मांगी बीएसए से सूची
  • प्रथम चरण की नियुक्ति प्रक्रिया पूरी
  • 731 अभ्यर्थियों को दिए जा चुके हैं नियुक्ति पत्र

RESULT: बीटीसी चतुर्थ सेमेस्टर का परिणाम घोषित: यहीं डाउनलोड करें व देखें, 15000 भर्ती मे शामिल होने की राह खुली

इलाहाबाद (ब्यूरो)। सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी ने बीटीसी 2012 चतुर्थ सेमेस्टर का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया है। इस परिणाम के जारी होने के साथ बेसिक शिक्षा परिषद की ओर से चल 15 हजार शिक्षकों की भर्ती में अभ्यर्थियों के शामिल होने की राह खुल गई है। परीक्षा नियामक प्राधिकारी ने परीक्षा में शामिल 9961 परीक्षार्थियों में से 7913 को उत्तीर्ण घोषित किया है।

अगर आपका मोबाइल सपोर्ट ना कर रहा हो तो आप यहाँ क्लिक करके सीधे रिजल्ट डाउनलोड कर सकते हैं।

INDO-TIBETAN BORDER POLICE FORCE (ITBP)

Sarkari Naukri Sarkari Naukri Damad India. Latest Upadted Indian Govt Jobs - http://sarkari-damad.blogspot.com
INDO-TIBETAN BORDER POLICE FORCE (ITBP)
Ministry of Home Affairs (Government of India)

Applications are invited for filling up the following posts of Constables in ITB Police (ITBP) from Indian citizens.  

UPTET GOVT. JOB E-NEWS:यहां मिली बड़ी गड़बड़ी, प्रशिक्षु शिक्षकों की ज्वाइनिंग पर रोक

प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती डायट व बेसिक शिक्षा विभाग ने पूरी तरह मजाक बनाकर रख दिया है। अंबेडकरनगर में अब तीसरी मेरिट सूची में भी गड़बड़ी सामने आई है। डीएम ने बुधवार सायं तक चौथी व अंतिम सूची तैयार करने का निर्देश देते हुए पूरे प्रकरण में सीडीओ की अध्यक्षता में जांच कमेटी गठित कर दी है। इसमें अब तक सामने आए 2626 आवेदकों के सभी रिकार्ड निकलवाकर जांच करने व अब तक हुई लापरवाही की जिम्मेदारी तय करने को कहा गया है। डीएम ने कहा कि यह अत्यंत चिंताजनक परिस्थिति है। 

Delhi Subordinate Services Selection Board (DSSSB)

Sarkari Naukri Sarkari Naukri Damad India. Latest Upadted Indian Govt Jobs - http://sarkari-damad.blogspot.comGovernment of National Capital Territory of Delhi http://www.SarkariNaukriBlog.com 
Delhi Subordinate Services Selection Board (DSSSB)
FC-18, Institutional Area, Karkardooma, Delhi –110092
Advertisement No.: 02/2014
LAST DATE EXTENDED UPTO 2ND FEB 2015

होमगार्ड की भर्ती प्रक्रिया स्थगित


जागरण संवाददाता, ग्रेटर नोएडा : होमगार्ड की भर्ती के लिए होने वाली शारीरिक नाप तोल को स्थगित कर दिया गया है। इसके लिए चयनित अभ्यार्थियों की सूची मंगलवार को होमगार्ड कार्यालय पर चस्पा होनी थी।
नई तिथि की घोषणा बाद में होगी।

जिला कमांडेंट होमगार्ड चंद्र मोहन मिश्रा ने बताया कि जिले में होमगार्ड की भर्ती की प्रक्रिया चल रही है। मंगलवार को उन अभ्यार्थियों की सूची चस्पा की जानी थी, जिन्हें शारीरिक नाप तोल के लिए चयन किया गया था। 

UPTET GOVT. JOB E-NEWS: 23 पद खाली, प्रतीक्षारत आवेदकों को मिलेगा मौका


मैनपुरी, भोगांव: प्रशिक्षु शिक्षक चयन प्रक्रिया में जनपद में शिक्षक बनने के लिए नियुक्ति पत्र लेने वालों का जोश अंतिम दौर में कम हो गया। एक सप्ताह तक चली नियुक्ति पत्र वितरण प्रक्रिया में जनपद में केवल 70 आवेदकों ने शिक्षक बनने की औपचारिकता पूर्ण की हैं। अब खाली रह गए 23 पदों की सूचना बुधवार को शासन को भेजी जाएगी। इसके बाद चयन सूची में कम मेरिट वाले आवेदकों को स्थान देकर दूसरी बार नियुक्ति पत्र गुरुवार को बांटे जाने के कयास लगाए जा रहे हैं।

तीन अध्यापकों ने नहीं किया कार्यभार ग्रहण


जासं, ग्रेटर नोएडा : प्राथमिक स्कूलों में प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती के तहत जिले में चयनित हुए 12 में से तीन अध्यापकों ने पदभार ग्रहण नहीं किया। पदभार ग्रहण करने की अवधि मंगलवार को समाप्त हो गई। शासन से आदेश मिलते ही विभाग प्रशिक्षु सूची जारी कर देगा।