जासं, ग्रेटर नोएडा : प्राथमिक स्कूलों में प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती के तहत जिले में चयनित हुए 12 में से तीन अध्यापकों ने पदभार ग्रहण नहीं किया। पदभार ग्रहण करने की अवधि मंगलवार को समाप्त हो गई। शासन से आदेश मिलते ही विभाग प्रशिक्षु सूची जारी कर देगा।
विभाग में 72 हजार शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया के तहत जिले में 12 खाली पदों के सापेक्ष शिक्षकों का चयन हुआ था। काउंसिलिंग की प्रक्रिया लगभग तीन सप्ताह पूर्व ही समाप्त हो गई थी। बेसिक शिक्षा विभाग ने चयनित अध्यापकों को नियुक्ति पत्र उनके पते पर भेज दिया था। साथ ही सूचित किया था कि वह 27 जनवरी तक कार्यभार ग्रहण कर लें, लेकिन तिथि तक बारह में से नौ ने ही कार्यभार ग्रहण किया। मंगलवार शाम को विभाग ने पद ग्रहण करने वाले अध्यापकों व न ग्रहण करने वालों की सूची शासन को प्रेषित कर दी। शासन से आदेश आते ही विभाग तीन पदों को भरने के लिए प्रतीक्षा सूची जारी कर देगा।
बेसिक शिक्षा अधिकारी अशोक कुमार सिंह ने बताया कि निर्धारित तिथि तक नौ अध्यापकों ने ही पदभार ग्रहण किया। पदभार ग्रहण न करने वाले तीन अध्यापकों की सूची शासन को भेज दी गई है।
No comments:
Post a Comment