मैनपुरी, भोगांव: प्रशिक्षु शिक्षक चयन प्रक्रिया में जनपद में शिक्षक बनने के लिए नियुक्ति पत्र लेने वालों का जोश अंतिम दौर में कम हो गया। एक सप्ताह तक चली नियुक्ति पत्र वितरण प्रक्रिया में जनपद में केवल 70 आवेदकों ने शिक्षक बनने की औपचारिकता पूर्ण की हैं। अब खाली रह गए 23 पदों की सूचना बुधवार को शासन को भेजी जाएगी। इसके बाद चयन सूची में कम मेरिट वाले आवेदकों को स्थान देकर दूसरी बार नियुक्ति पत्र गुरुवार को बांटे जाने के कयास लगाए जा रहे हैं।
प्रशिक्षु शिक्षक चयन प्रक्रिया में तीन साल से शिक्षक बनने का इंतजार इस माह के दूसरे पखवाड़े में शासन ने खत्म कर दिया था। वर्ष 2011 से प्रतीक्षारत आवेदकों को 19 जनवरी से बीएसए कार्यालय पर हर रोज नियुक्ति पत्र बांटे जा रहे थे।
नियुक्ति पत्र पाने वाले शिक्षकों को जिले के विभिन्न इलाकों में विद्यालय आवंटित कर दिए गए थे। मंगलवार शाम तक इन सभी को हरहाल में कार्यभार ग्रहण करना था। बीएसए कार्यालय के मुताबिक मंगलवार शाम तक इस प्रक्रिया की पहली चयनित सूची में शामिल 93 आवेदकों में से 70 ने कार्यभार ग्रहण कर लिया है।
ऐसी स्थिति में विभिन्न श्रेणियों के कुल 23 पद जनपद में खाली रह गए हैं। इन खाली पदों के संबंध में बुधवार को शासन को अवगत कराया जाएगा और उसके बाद शासन की हरी झंडी मिलने पर दूसरी सूची में अपेक्षाकृत कम मेरिट वाले आवेदकों को प्रतीक्षा सूची से वरीयता क्रम में चयनित किया जाएगा। 23 पदों के खाली रह जाने से कम मेरिट वाले आवेदकों को जनपद में शिक्षक बनने की आस जग गई है। इसी आस के चलते मंगलवार को श्रेणीवार खाली पदों की जानकारी जुटाने के लिए आवेदक बीएसए कार्यालय पर डटे रहे। चयन प्रक्रिया के अध्यक्ष डायट प्राचार्य आरएस बघेल व सचिव बीएसए प्रदीप वर्मा ने बताया कि 70 आवेदकों द्वारा ज्वाइन कर लेने के बाद खाली पदों की बावत शासन से पत्राचार किया जा रहा है। पूर्व में जारी निर्देशों के मुताबिक 29 जनवरी को प्रतीक्षारत आवेदकों को नियुक्ति पत्र जारी किए जा सकते हैं। प्रतीक्षा सूची वाले आवेदकों के नाम को पहले ही फाइनल कर लिया गया है और शासन की हरी झंडी मिलते ही इन्हें भी शिक्षक बनने की सौगात दे दी जाएगी।
No comments:
Post a Comment