Wednesday, January 28, 2015

होमगार्ड की भर्ती प्रक्रिया स्थगित


जागरण संवाददाता, ग्रेटर नोएडा : होमगार्ड की भर्ती के लिए होने वाली शारीरिक नाप तोल को स्थगित कर दिया गया है। इसके लिए चयनित अभ्यार्थियों की सूची मंगलवार को होमगार्ड कार्यालय पर चस्पा होनी थी।
नई तिथि की घोषणा बाद में होगी।

जिला कमांडेंट होमगार्ड चंद्र मोहन मिश्रा ने बताया कि जिले में होमगार्ड की भर्ती की प्रक्रिया चल रही है। मंगलवार को उन अभ्यार्थियों की सूची चस्पा की जानी थी, जिन्हें शारीरिक नाप तोल के लिए चयन किया गया था। 
लेकिन अपरिहार्य कारणों से सूची को प्रकाशित नहीं किया गया। इसके साथ ही सूरजपुर पुलिस लाइन में 29 जनवरी को होने वाले अभ्यार्थियों के लिए नाप तोल परीक्षा को भी स्थगित कर दिया है। नई तिथियों का निर्धारण बाद में होगा।

दादरी ब्लॉक को मिला पुरस्कार

जासं, ग्रेटर नोएडा: गणतंत्र दिवस पर विकास भवन में आयोजित किए गए सांस्कृतिक कार्यक्रम में दादरी ब्लॉक को पुरस्कार से नवाजा गया है। जिला युवा कल्याण एंव प्रादेशिक विकास दल अधिकारी प्रदीप कुमार दूबे ने बताया कि झंडारोहण के बाद विकास भवन के सभागार में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए थे। इसमें चारों ब्लॉक से टीमों ने हिस्सा लिया था। टीमों ने लोक नृत्य व गीत पेश किए थे। दादरी ब्लॉक की टीम को लोक नृत्य व लोकगीत में पुरस्कार के लिए चुना गया है। जिलाधिकारी चंद्रकांत ने विजेताओं को पुरस्कृत किया।





Publish Date:Tue, 27 Jan 2015 08:19 PM (IST) | Updated Date:Tue, 27 Jan 2015 08:19 PM (IST)

No comments:

Post a Comment