प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती डायट व बेसिक शिक्षा विभाग ने पूरी तरह मजाक बनाकर रख दिया है। अंबेडकरनगर में अब तीसरी मेरिट सूची में भी गड़बड़ी सामने आई है। डीएम ने बुधवार सायं तक चौथी व अंतिम सूची तैयार करने का निर्देश देते हुए पूरे प्रकरण में सीडीओ की अध्यक्षता में जांच कमेटी गठित कर दी है। इसमें अब तक सामने आए 2626 आवेदकों के सभी रिकार्ड निकलवाकर जांच करने व अब तक हुई लापरवाही की जिम्मेदारी तय करने को कहा गया है। डीएम ने कहा कि यह अत्यंत चिंताजनक परिस्थिति है।
इसमें सभी आवश्यक एक्शन लिए जाएंगे। उन्होंने पुरानी किसी भी लिस्ट से प्रशिक्षु शिक्षकों की ज्वाइनिंग पर रोक भी लगा दी है।
बीच में रोकनी पड़ी प्रक्रिया
बताते चलें कि बीते दिनों टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों की प्रशिक्षु शिक्षक के तौर पर भर्ती का सिलसिला शुरू हुआ था। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान आलापुर ने भर्ती के लिए बेसिक शिक्षा विभाग को जो पहली मेरिट सूची 18 जनवरी को दी थी, उसे 20 जनवरी को बदल दिया गया।
इससे नियुक्तिपत्र सौंपने की प्रक्रिया बीच में रोक देनी पड़ी। दरअसल मेरिट लिस्ट तैयार करने में तमाम गड़बड़ी का आरोप अभ्यर्थियों ने डीएम से मिलकर लगाया था।
बाद में डीएम ने डायट प्राचार्य, बीएसए व आलापुर एसडीएम को निर्देश दिया कि वे अपनी देखरेख में नई मेरिट लिस्ट तैयार कराएं।
कई दिनों की माथापच्ची के बाद 25 जनवरी को जो मेरिट लिस्ट तैयार हुई, उसमें 19 शिक्षकों की संख्या और बढ़ गई। पहले 397 शिक्षकों की भर्ती होनी थी।
डीएम से की शिकायत
तीसरी सूची आने पर विवादों में घिर गई। इस बार बिंद्रेश, राजीव, अरविंद, नीरज, नाजनीन व तौकीर अहमद आदि ने डीएम से मुलाकात की और कहा कि इस सूची में भी तमाम गड़बड़ी की गई है।
डीएम ने इस पर 25 जनवरी की देर रात बीएसए, डायट प्राचार्य व आलापुर एसडीएम को तलब किया और कड़ी फटकार लगाई। उसी दिन भीटी एसडीएम एसके वैश्य को बुलाकर कहा गया कि वे अपनी देखरेख में नई सूची तैयार कराएं।
डीएम ने रात एक बजे तक सभी अभिलेख उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। 26 जनवरी की प्रात: डीएम ने फिर से अधिकारियों को बुलाया और कहा कि 28 जनवरी की सायं तक अंतिम मेरिट सूची तैयार हो जानी चाहिए।
पहले डीएम को बताया गया कि कुल 2525 आवेदन आए हैं, लेकिन देर रात जब एसडीएम भीटी ने छानबीन की, तो 2626 आवेदन की जानकारी हुई।
डीएम ने इस पूरे घटनाक्रम को गंभीरता से लेते हुए कहा कि सभी आवेदनों के सापेक्ष उनका रिकार्ड जांचा जाए और यह जिम्मेदारी तय की जाए कि किसकी लापरवाही से यह सब पूरा घटनाक्रम हुआ है।
Government Jobs, Private Jobs, Recruitment, Result, Appointment , Admission, Schools, Colleges, Coaching Institutes, Model Papers, Self Employed Tips, Uptet News, Ctet News, Jee-Bed News, Btc News, Ntt News, Ugc-Net News, Upsessb News, Upmsp News, Ssc News, Banking Job News, Railways Job News, Up Polytechnic News, Up Basic Shiksha Parishad News, Up Board News, Cbse News, Cisce News
Wednesday, January 28, 2015
UPTET GOVT. JOB E-NEWS:यहां मिली बड़ी गड़बड़ी, प्रशिक्षु शिक्षकों की ज्वाइनिंग पर रोक
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment