जासं, लखीमपुर : शिक्षा विभाग में प्रशिक्षु-शिक्षक भर्ती प्रक्रिया में सेंधमारी करने का मामला उजागर हुआ है। अभ्यर्थियों की सोची-समझी साजिश को बेसिक शिक्षा अधिकारी व डायट प्राचार्य ने विफल कर दिया है, लेकिन राजफाश होने के बाद से हड़कंप मचा है। जांच के दौरान अभ्यर्थियों द्वारा किया गए फर्जीवाड़े को पकड़ लिया और उनके नियुक्ति पत्र पर रोक लगा दी है। डायट कमेटी इन सभी मामलों की गहनता से जांच कर रही है।
Government Jobs, Private Jobs, Recruitment, Result, Appointment , Admission, Schools, Colleges, Coaching Institutes, Model Papers, Self Employed Tips, Uptet News, Ctet News, Jee-Bed News, Btc News, Ntt News, Ugc-Net News, Upsessb News, Upmsp News, Ssc News, Banking Job News, Railways Job News, Up Polytechnic News, Up Basic Shiksha Parishad News, Up Board News, Cbse News, Cisce News
Monday, January 26, 2015
U P GOVERNMENT JOB E-NEWS: युवाओं को बाबू से अफसर तक की नौकरियों के मिलेंगे विकल्प
अब खुलेगा नौकरियों का पिटारा
लखनऊ। मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की सरकार कार्यकाल का आधा से ज्यादा वक्त बीतने के बाद युवाओं को अपने साथ खड़ा करने की मुहिम में जुट गई है। वह इनके लिए नौकरियों का पिटारा खोलने को तैयार है।
UPTET GOVERNMENT JOB E-NEWS:हाईकोर्ट पहुंचे शिक्षक अभ्यर्थी
राज्य ब्यूरो, इलाहाबाद : उच्च प्राथमिक विद्यालयों में सामाजिक अध्ययन व भाषा शिक्षकों की सीधी भर्ती का मामला हाईकोर्ट पहुंच गया है। याचिका दायर कर इस बात की मांग की गई है कि जिस तरह विज्ञान व गणित के 29334 पद सीधी भर्ती से भरे जा रहे हैं, इसी तरह सामाजिक अध्ययन व भाषा शिक्षकों के पद भी भरे जाएं। याचिका पर सुनवाई 27 जनवरी को होगी।
UPTET GOVERNMENT JOB E-NEWS:72,825 शिक्षक भर्ती: वेटिंग वालों का बढ़ेगा इंतजार
29 जनवरी से शुरू होनी थी दूसरे चरण की प्रक्रिया
प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती में नियुक्ति पत्र का इंतजार कर रहे वेंटिंग वालों का यह इंतजार बढ़ भी सकता है। राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) के निदेशक सर्वेंद्र विक्रम सिंह ने यह साफ किया है कि जिन जिलों में पहले चरण में 19 जनवरी से नियुक्ति पत्र बंटने लगा था, वहां दूसरे चरण में वेटिंग वालों को 29 जनवरी से नियुक्ति पत्र बांटने की प्रक्रिया शुरू करा दी जाएगी।
UPTET GOVERNMENT JOB E-NEWS:खाली पदों पर टिकी कम मेरिट वालों की नौकरी की आस
मैनपुरी, भोगांव: तीन साल के लंबे इंतजार के बाद प्रशिक्षु शिक्षक चयन प्रक्रिया में जारी की गई चयनितों की पहली सूची में शिक्षक बनने से महरूम रहे कम मेरिट वाले आवेदकों को खाली पदों पर तीन दिनों बाद नियुक्ति पत्र जारी किए जाने की सौगात मिल सकती है।
UPTET GOVERNMENT JOB E-NEWS: नियुक्ति पत्र पाने को प्रशिक्षुओं की रही भीड़
आजमगढ़ : बहु प्रतीक्षित प्रशिक्षु शिक्षक चयन-2011 के अंतर्गत विद्यालयों में क्रियात्मक प्रशिक्षण हेतु तैनाती व पद स्थापना के लिए रविवार को भी जाफरपुर स्थित जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में नियुक्ति पत्र वितरण का वितरण किया गया। सुबह 10 बजे से ही दीवार पर चस्पा नोटिस पर प्रशिक्षु अपना नाम देख रहे थे, वहीं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राकेश कुमार नियुक्ति पत्र वितरण की गहनता से जांच कर वितरण प्रक्रिया को सुचारु बना रहे थे। सवा तीन साल से इंतजार कर रहे प्रशिक्षुओं को नियुक्ति पत्र देने की प्रक्रिया शनिवार की सुबह से शुरू हुई जो 26 जनवरी को भी जारी रहेगी। दो दिनों के अंदर रविवार की देर शाम तक लगभग 977 महिला, विकलांग और पुरुष प्रशिक्षुओं को नियुक्ति पत्र का वितरण हो चुका था।
प्रशिक्षण के बाद परीक्षा फिर पक्की होगी नौकरी
महराजगंज: प्रशिक्षु शिक्षकों के तौर पर चयनित अभ्यर्थियों में 32 को शुक्रवार को नियुक्ति पत्र दिया गया। जबकि 17 अभ्यर्थियों ने अपना अभिलेख जमा किया। इससे पूर्व गुरुवार को 115 प्रशिक्षु शिक्षकों को नियुक्ति पत्र जारी किया। बुधवार को 29, गुरुवार को 31 ने अपने मूल प्रमाण पत्र जमा कराएं। बुधवार को 589 को नियुक्ति पत्र जारी किया था।
Subscribe to:
Posts (Atom)