Monday, January 26, 2015

UPTET GOVERNMENT JOB E-NEWS: नियुक्ति पत्र पाने को प्रशिक्षुओं की रही भीड़


आजमगढ़ : बहु प्रतीक्षित प्रशिक्षु शिक्षक चयन-2011 के अंतर्गत विद्यालयों में क्रियात्मक प्रशिक्षण हेतु तैनाती व पद स्थापना के लिए रविवार को भी जाफरपुर स्थित जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में नियुक्ति पत्र वितरण का वितरण किया गया। सुबह 10 बजे से ही दीवार पर चस्पा नोटिस पर प्रशिक्षु अपना नाम देख रहे थे, वहीं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राकेश कुमार नियुक्ति पत्र वितरण की गहनता से जांच कर वितरण प्रक्रिया को सुचारु बना रहे थे। सवा तीन साल से इंतजार कर रहे प्रशिक्षुओं को नियुक्ति पत्र देने की प्रक्रिया शनिवार की सुबह से शुरू हुई जो 26 जनवरी को भी जारी रहेगी। दो दिनों के अंदर रविवार की देर शाम तक लगभग 977 महिला, विकलांग और पुरुष प्रशिक्षुओं को नियुक्ति पत्र का वितरण हो चुका था।

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने बताया कि सोमवार 26 जनवरी को सुबह 10 बजे से भी नियुक्ति पत्र का वितरण किया जाएगा। उन्होंने बताया कि 24 जनवरी को देर रात तक कुल 878 महिला व 26 विकलांग प्रशिक्षुओं में से 477 प्रशिक्षुओं को नियुक्ति पत्र वितरित किया गया। जब कि 25 जनवरी की देर शाम तक कुल 1070 पुरुष प्रशिक्षुओं में 500 प्रशिक्षुओं को नियुक्ति पत्र दिया जा चुका था, जो देर रात तक जारी रहेगा। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने बताया कि जिन प्रशिक्षु अपना नियुक्ति पत्र नहीं ले सके हैं, वे दो फरवरी तक संबंधित विद्यालय में योगदान से पूर्व कार्यालय में उपस्थित होकर अपना नियुक्ति पत्र ले सकते हैं। उन्होंने कहा कि नियुक्ति पत्र प्राप्त करने के बाद प्रशिक्षु अंतिम नियत तिथि दो फरवरी तक संबंधित विद्यालय में योगदान अवश्य दें।

No comments:

Post a Comment