Monday, January 26, 2015

प्रशिक्षण के बाद परीक्षा फिर पक्की होगी नौकरी


महराजगंज: प्रशिक्षु शिक्षकों के तौर पर चयनित अभ्यर्थियों में 32 को शुक्रवार को नियुक्ति पत्र दिया गया। जबकि 17 अभ्यर्थियों ने अपना अभिलेख जमा किया। इससे पूर्व गुरुवार को 115 प्रशिक्षु शिक्षकों को नियुक्ति पत्र जारी किया। बुधवार को 29, गुरुवार को 31 ने अपने मूल प्रमाण पत्र जमा कराएं। बुधवार को 589 को नियुक्ति पत्र जारी किया था।
जागरण संवाददाता, महराजगंज: प्रशिक्षु शिक्षकों को नियुक्ति पत्र भले ही मिल जा रहा है। लेकिन उनकी नौकरी तभी पक्की मानी जाएगी, जब वे प्रशिक्षण के बाद सचिव परीक्षा नियामक इलाहाबाद द्वारा आयोजित परीक्षा को पास कर लेंगे।

दरअसल प्रशिक्षु शिक्षक के रूप में चयनित होने वाले सहायक अध्यापकों को दो प्रशिक्षण दिया जाएगा। 

प्रथम तीन माह का प्रयोगात्मक प्रशिक्षण आवंटित विद्यालयों पर होगा, जबकि द्वितीय चरण में तीन माह का क्रियात्मक प्रशिक्षण डायट कार्यालय पर होगा। 

स्कूलों पर उन्हें पाठ्य योजना बनाकर बच्चों को पढ़ाना होगा। इसका मूल्यांकन किया जाएगा। इस पर नंबर मिलेगा। इन छह माह में प्रशिक्षु शिक्षकों को मानदेय के रूप सात हजार रुपये सीधे उनके खाते में भेजा जाएगा। 

छह माह का प्रशिक्षण समाप्त होने के बाद इन्हें सचिव परीक्षा नियामक इलाहाबाद द्वारा आयोजित परीक्षा में शामिल होगा और पास होने के बाद ही इनकी नियुक्ति पक्की मानी जाएगी। फिर स्कूल आवंटन की प्रक्रिया अपनाई जाएगी। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी रमाकांत ने कहा कि अभी तो सिर्फ प्रशिक्षण के लिए स्कूलों का आवंटन किया जा रहा है। परीक्षा पास करने के बाद नए सिरे से रोस्टर के मुताबिक स्कूलों के आवंटन की प्रक्रिया अपनाई जाएगी।

स्कूल आवंटन में अनियमितता

महराजगंज: समाजवादी युवजन सभा के पूर्व जिलाध्यक्ष तसौवर हुसैन ने स्कूल आवंटन में अनियमितता का आरोप लगाया है।

32 को जारी हुआ नियुक्ति पत्र

No comments:

Post a Comment