Monday, January 26, 2015

UPTET GOVERNMENT JOB E-NEWS:72,825 शिक्षक भर्ती: वेटिंग वालों का बढ़ेगा इंतजार


29 जनवरी से शुरू होनी थी दूसरे चरण की प्रक्रिया

प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती में नियुक्ति पत्र का इंतजार कर रहे वेंटिंग वालों का यह इंतजार बढ़ भी सकता है। राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) के निदेशक सर्वेंद्र विक्रम सिंह ने यह साफ किया है कि जिन जिलों में पहले चरण में 19 जनवरी से नियुक्ति पत्र बंटने लगा था, वहां दूसरे चरण में वेटिंग वालों को 29 जनवरी से नियुक्ति पत्र बांटने की प्रक्रिया शुरू करा दी जाएगी।
मगर जिन जिलों में पहले चरण में नियुक्ति पत्र बांटने की प्रक्रिया देर से शुरू हुई है वहां एक-दो दिन बाद से नियुक्ति पत्र बांटे जा सकते हैं।
वहीं, मेरठ में प्रशिक्षु शिक्षकों को नियुक्ति पत्र बांटने को लेकर चली आ रही दुविधा अभी तक समाप्त नहीं हो पाई है। एससीईआरटी इस संबंध में जल्द ही सचिव बेसिक शिक्षा एचएल गुप्ता से बात करके पूरी जानकारी देगा।


शैलेंद्र श्रीवास्तव-अमर उजाला, लखनऊ

No comments:

Post a Comment