Thursday, January 22, 2015

महिला कल्याण विभाग में नियुक्तियों में धांधली


इंटीग्रेटेड चाइल्ड प्रोटेक्शन स्कीम के तहत हो रही भर्तियों पर सरकार ने लगाई रोक

लखनऊ। महिला कल्याण विभाग में इंटीग्रेटेड चाइल्ड प्रोटेक्शन स्कीम (आईसीपीएस) के तहत हो रही भर्तियों में बड़ा फर्जीवाड़ा सामने आया है। संविदा के आधार पर हो रही 363 पदों की भर्तियों में बिना शैक्षिक योग्यता व अर्हता के ही अभ्यर्थियों का चयन कर लिया गया। नियुक्तियों की गड़बड़ी की सूचना जैसे ही सरकार को लगी इस पर तत्काल रोक लगा दी गई है। किसी को भी नियुक्ति पत्र जारी न करने के आदेश दिए गए हैं। इस मामले में महिला कल्याण निदेशालय की भूमिका भी संदिग्ध बताई जा रही है।

Saturday, January 17, 2015

UPTET GOVERNMENT JOB E-NEWS: फर्जीवाड़ा गया पकड़ा


प्रशिक्षु शिक्षक चयन 2011 की चार काउंसिलिंग में प्रशासन खासा सतर्क रहा। 

प्रथम काउंसिलिंग में रोल नंबर 15038520 में शिवम शुक्ला पुत्र तारकेश्वर नाथ शुक्ल निवासी निहवइया पोस्ट मेजा जनपद इलाहाबाद ने काउंसिलिंग कराई। टीईटी मेरिट में उसने 139 अंक पाने का प्रमाण पत्र लगाया। जबकि जांच में यह प्रमाण पत्र शिवम अग्रहरि पुत्र अशोक अग्रहरि का निकला जिसने टीईटी परीक्षा में महज 92 अंक ही हासिल किए। डायट प्राचार्य राजेंद्र प्रताप ने बताया कि आवेदक को सूची से बाहर कर दिया गया है।

UPTET GOVERNMENT JOB E-NEWS: तीन लाख रिक्त पदों के लिए मोर्चा लड़ेगा लड़ाई


फतेहपुर, जागरण संवाददाता : टीईटी उत्तीर्ण संघर्ष मोर्चा की बैठक शुक्रवार को हुई। 

महामंत्री विपिन श्रीवास्तव के आवास पर हुई बैठक में 72825 सीटों के लिए हुई काउंसिलिंग प्रक्रिया पर चर्चा हुई। जिलाध्यक्ष जितेंद्र सिंह सेंगर ने कहाकि प्राथमिक शिक्षक भर्ती प्रक्रिया जो कि प्रशिक्षु शिक्षक चयन 2011 के नाम से हो रही है। काउंसिलिंग करा चुके अभ्यर्थियों को 19 जनवरी को नियुक्ति पत्र मिलने जा रहे हैं। सुप्रीमकोर्ट के आदेशानुसार अनारक्षित में 70 प्रतिशत व आरक्षित में 65 प्रतिशत तक के कट ऑफ में आने वाले अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग कराने जैसे प्रकरणों पर विस्तार से चर्चा की गई। प्रदेश में खाली पड़े 3 लाख पदों को भरा जाए।

GOVERNMENT JOB E-NEWS: कंप्यूटर या संगीत की है डिग्री तो ये नौकरी आपके लिए...


पटना। प्रदेश में पहली बार संगीत एवं कम्प्यूटर शिक्षकों की नियुक्ति-नियोजन प्रक्रिया शुरू होने जा रही है। इच्छुक अभ्यर्थियों के लिए यह अच्छी खबर है। राज्य सरकार ने संगीत शिक्षकों का पद सृजित करते हुए 1703 पदों का आवंटन उच्च माध्यमिक विद्यालयों और प्रोजेक्ट हाईस्कूलों को किया है। इसके साथ ही 400 कम्प्यूटर शिक्षकों की नियुक्ति की जाएगी। इसके आलोक में शिक्षा विभाग ने माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा (एसटीईटी) में उत्तीर्ण संबंधित विषय के अभ्यर्थियों की नियुक्ति के लिए शुक्रवार को शिड्यूल जारी किया। 

UPTET GOVERNMENT JOB E-NEWS: नियुक्ति ७२८२५ के सापेक्ष दे रही

"जीवन में हमेशा उड़ने की कोशिश कीजिएउड़ नहीं सकते तो भागने की कोशिश कीजिए,
भाग नहीं सकते तो चलने की कोशिश कीजिए, चल नहीं सकते तो सरकने की कोशिश कीजिए,
क्योंकि सफलता उन्ही के हाथ लगती है, जो निरंतर आगे बड़ने का प्रयत्न करते रहते है I"
साथियों !!!!!!!!!!!
शुभ संध्या
हमारी टीम और आपके प्रयासों से हम सभी ने एक मुकाम हांसिल किया है और उसमे हम कामयाब भी हुए सरकार पर दवाब बनाकर | आज भी हलकी-फुलकी सी ख़ुशी मेरे जेहेन में है परन्तु ये सरकार का इतिहास है ये कोर्ट के अलावा किसी से नहीं मानते हैं और आप देख भी लीजिये इतिहास उठाकर |
आज फिर सरकार अपने अड़ियल रवैये पर है और नियुक्ति ७२८२५ के सापेक्ष दे रही है जैसा की उम्मीद भी की जा रही थी टीम मेंबर्स के द्वारा क्यूंकि हम इनके लोलीपोप भली भाँती जानते हैं |

Uttar Pradesh Government Jobs

Agriculture Insurance Company of India Ltd Recruitment 2015, 38 Administrative Officer Posts – Jan 2015

Agriculture-Insurance-Compa
Agriculture Insurance Company of India Ltd Recruitment 2015 www.aicofindia.com 38 Administrative Officer Scale-I Posts, Apply Online and Notification Details Agriculture Insurance Company of India Ltd invites the Application Form from eligible candidates for the recruitment of 38 Administrative Officer Scale-I Posts, further details are given below. Name of Organization: Agriculture Insurance Company of India Ltd Recruitment 2015 Total Number of Vacancies: 38 Posts ... Read More »

Teaching Jobs

VSSC, Thiruvananthapuram Issued Interview Schedule for TGT – Social Studied & Hindi Posts 2015

Published on: 15-JAN-2015
Vikram Sarabhai Space Centre (VSSC), Thiruvananthapuram announced the Interview schedules for selection to the posts of Trained Graduate Teacher (Social Studies) and Trained Graduate Teacher (Hindi) posts.

Cantonment Board, Ferozepur Issued Admit Card for Assistant Teacher Posts 2015

Published on: 14-JAN-2015
Cantonment Board, Ferozpur, Ministry of Defence issued admit card/hall ticket for Assistant Teacher posts 2015. The candidates who have appeared in the examination need to enter their valid e-mail address, date of birth and mobile number to download the admit card.

BETET STET Shikshak Niyojan शिक्षक नियोजन SARKARI NAUKRI News - सरकारी शिक्षकों की बंपर भर्ती, 900 पद खाली

शिक्षा विभाग, बिहार ने राज्य में माध्यमिक उच्च माध्यमिक विद्यालयों में प्रशिक्षित शिक्षकों के रिक्त पदों को भरने के लिए विज्ञप्ति जारी की है। इन पदों पर नियुक्ति हेतु भारतीय नागरिकों से आवेदन पत्र मंगाए गए हैं। पदों की कुल संख्या 985 है। इन पदों को भरने की शैक्षिक योग्यता 12वीं पास शिक्षा क्षेत्र में डिप्लोमा या डिग्री निर्धारित की गई है। उच्च प्राथमिक विद्यालयों के लिए स्नातक बीएड/शिक्षा क्षेत्र में डिप्लोमा निर्धारित की गई है।