इंटीग्रेटेड चाइल्ड प्रोटेक्शन स्कीम के तहत हो रही भर्तियों पर सरकार ने लगाई रोक
लखनऊ। महिला कल्याण विभाग में इंटीग्रेटेड चाइल्ड प्रोटेक्शन स्कीम (आईसीपीएस) के तहत हो रही भर्तियों में बड़ा फर्जीवाड़ा सामने आया है। संविदा के आधार पर हो रही 363 पदों की भर्तियों में बिना शैक्षिक योग्यता व अर्हता के ही अभ्यर्थियों का चयन कर लिया गया। नियुक्तियों की गड़बड़ी की सूचना जैसे ही सरकार को लगी इस पर तत्काल रोक लगा दी गई है। किसी को भी नियुक्ति पत्र जारी न करने के आदेश दिए गए हैं। इस मामले में महिला कल्याण निदेशालय की भूमिका भी संदिग्ध बताई जा रही है।