Wednesday, January 14, 2015

LT Grade Teacher Recruitment UP SARKARI NAUKRI News : LT GRADE BHRTEE MEIN SHAMIL HONGE B P ED DEGREE DHAREE


UPTET GOVERNMENT JOB E- News नौ सौ अभ्यर्थियों ने काउंसिलिंग कराई

बांसी। प्रशिक्षु शिक्षक चयन 2011 के चौथे चरण की काउंसिलिंग के पांचवें दिन मंगलवार को जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान बांसी में लगभग नौ सौ लोगों ने भाग लिया। पांचवें चरण की काउंसिलिंग में 105 अंक से ऊपर पाये महिला अभ्यर्थियों को 12 जनवरी से लेकर 14 जनवरी के बीच बुलाया गया है।

UPTET GOVERNMENT JOB E-NEWS; टीईटी-11 रिजल्ट ऑनलाइन होगा


लखनऊ। प्रदेश में चल रही 72,825 प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती में भाग ले रहे अभ्यर्थियों के लिए राहत की खबर है। टीईटी 2011 का रिजल्ट ऑनलाइन किया जाएगा। वहीं, जिन अभ्यर्थियों के प्रमाणपत्रों में गड़बड़ी है उन्हें डुप्लीकेट प्रमाणपत्र भी जारी किया जाएगा।

UPTET GOVERNMENT JOB E- News ....चूक गए तो फिरनहीं मिलेगा मौका

सिद्धार्थनगरप्राथमिक शिक्षक भर्ती प्रक्रिया के तहतआखिरी दिन बुधवार को काउंसिलिंग होगी।इसके बाद 19 जनवरी को सिर्फ एक दिन मेंनियुक्ति पत्र जारी कर दिये जाएंगे। ऐसे मेंयदि कोई चूक गया तो उसेदुबारा मौका नहीं मिलेगा। आस-पास केजिलों में अभ्यर्थियों को मैराथन दौड़लगानी पड़ सकती है।

JOB: Section Officer

Section Officer
Last Date
:- 2nd March 2015
Mode of Application:- Offline
Mode of Selection:- Written Test/ Interview

UPTET GOVERNMENT JOB E-NEWS : महिला अभ्यर्थियों ने कराई काउंसिलिंग


लखीमपुर खीरी। प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती की चौथे चरण की काउंसिलिंग मंगलवार को भी जारी रही। 

मंगलवार को भी अपेक्षा के अनुरूप अभ्यर्थी नहीं आईं। मंगलवार को लगभग 2500 अभ्यर्थियों ने काउंसिलिंग कराई।

इस बार नहीं होगा उत्तर पुस्तिकाओं पर कोड

मैनपुरी : यूपी बोर्ड परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं में इस बार कोडिंग सिस्टम नहीं होगा।  जबकि पिछले दो वर्ष से जिले की इंटरमीडिएट की उत्तर पुस्तिकाओं में कोडिंग सिस्टम लागू था।  कोडिंग सिस्टम खत्म होने से विभाग और कॉलेजों ने राहत की सांस ली है। 

सीतापुर के सीडीओ और बीएसए निलंबित


लखनऊ। सीतापुर के मुख्य विकास अधिकारी केदार नाथ सिंह और बेसिक शिक्षा अधिकारी धर्मेन्द्र सक्सेना आज निलंबित कर दिए गए। मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के आदेश पर दोनों अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की गई है।