सिद्धार्थनगरप्राथमिक शिक्षक भर्ती प्रक्रिया के तहतआखिरी दिन बुधवार को काउंसिलिंग होगी।इसके बाद 19 जनवरी को सिर्फ एक दिन मेंनियुक्ति पत्र जारी कर दिये जाएंगे। ऐसे मेंयदि कोई चूक गया तो उसेदुबारा मौका नहीं मिलेगा। आस-पास केजिलों में अभ्यर्थियों को मैराथन दौड़लगानी पड़ सकती है।
बेसिक शिक्षा सचिव की बैठक से लौटकर आएबेसिक शिक्षा अधिकारी एवं प्रभारी डायटप्राचार्य डा. कौशल किशोर ने जागरणको बताया कि सिर्फ एक दिन नियुक्त पत्रबांटने का निर्णय लिया गया है। पूरे प्रदेश में एकसाथ एक दिन ही नियुक्ति पत्र जारी होंगे।यहां दो हजार पद रिक्त हैं। जिस हिसाब से एक-एक अभ्यर्थियों ने कई जगहों से फार्म भरे हैं, उसेपचास फीसद भी सीट भर जाए इसकी उम्मीद कमहै। इस जिले में कोई आना नहीं चाहता। जिन्होंनेभी अपनी काउंसलिंग करायी है, मेरिट के आधारपर उन्हें नियुक्ति पत्र मिलेगा। पहले जो स्कूल बंदऔर एकल हैं वहां पर प्रशिक्षण के लिएतैनाती की जाएगी। टेट में सामान्य के 105 एवंआरक्षित के 97 मेरिट के अभ्यथियों को क्रमवारमौका मिलेगा। इसके लिए मूल प्रमाण पत्र लेकरआने होंगे। तीन माह का डायट में प्रशिक्षणहोगा। बीआरसी पर पचास-पचासआवेदकों को प्रशिक्षण देने के लिए शासन में बातचल रही है। उम्मीद है कि इसके लिए अनुमति मिलजाएगी। डायट पर अभिलेख के रखरखाव एवं अन्यजानकारियां दी जाएगी। इसके अतिरिक्तएबीआरसी पर दो दिन तक प्रशिक्षणदिया जाएगा। बताया कि अभ्यर्थी यह चाहेंगेकि उन्हें नियुक्ति पत्र कई जिलों में मिल जाए।यदि ऐसा वह कर भी लेते हैं तो आन लाइन चेकिंग मेंपकड़े भी जा सकते हैं। इसलिए एक ही जगहनियुक्ति पत्र लेकर वह अपने नौकरी की शुरूआत
No comments:
Post a Comment