लखनऊ। प्रदेश में चल रही 72,825 प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती में भाग ले रहे अभ्यर्थियों के लिए राहत की खबर है। टीईटी 2011 का रिजल्ट ऑनलाइन किया जाएगा। वहीं, जिन अभ्यर्थियों के प्रमाणपत्रों में गड़बड़ी है उन्हें डुप्लीकेट प्रमाणपत्र भी जारी किया जाएगा।
शासन स्तर पर हुई एक उच्चस्तरीय बैठक में इस पर सहमति बन गई है। इससे साफ हो जाएगा कि किस अभ्यर्थी के कितने नंबर हैं और कहीं कोई अभ्यर्थी फर्जी प्रमाणपत्र के सहारे तो इसमें शामिल नहीं हो रहा है? इस भर्ती के नियुक्तिपत्र 19 फरवरी से जारी किए जाने हैं।
इसके अलावा आरक्षित वर्ग के उन अभ्यर्थियों के प्रमाणपत्र भी दोबारा जारी होंगे, जिनके 82 अंक थे लेकिन उन्हें फेल घोषित कर दिया गया था। परिषद के पास रिजल्ट के सारे रिकार्ड मौजूद हैं।
No comments:
Post a Comment