Wednesday, January 14, 2015

UPTET GOVERNMENT JOB E- News नौ सौ अभ्यर्थियों ने काउंसिलिंग कराई

बांसी। प्रशिक्षु शिक्षक चयन 2011 के चौथे चरण की काउंसिलिंग के पांचवें दिन मंगलवार को जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान बांसी में लगभग नौ सौ लोगों ने भाग लिया। पांचवें चरण की काउंसिलिंग में 105 अंक से ऊपर पाये महिला अभ्यर्थियों को 12 जनवरी से लेकर 14 जनवरी के बीच बुलाया गया है।
सिद्धार्थनगर जनपद में में सामान्य महिला कला वर्ग में 10 तथा विज्ञान वर्ग में 10 रिक्तियां है, अनुसूचित जाति महिला कला वर्ग में 50 विज्ञान वर्ग में 90 रिक्तियां हैं, इसी तरह अनुसूचित जनजाति महिला कला वर्ग में 5 विज्ञान वर्ग में 9 रिक्तियां हैं। काउंसिलिंग के लिए प्रभारी प्राचार्य बीएसए सिद्धार्थनगर द्वारा बनायी गयी समिति के सदस्य खण्ड शिक्षा अधिकारी मनिराम वर्मा, राम तिलक वर्मा, जगदीश यादव, कृष्ण कांत चतुर्वेदी, श्रीकांत, अभय श्रीवास्तव, शिव कुमार आदि रहे।

No comments:

Post a Comment