- अभ्यर्थियों में लगातार बढ़ता जा रहा असंतोष,
- पहले भी कई परीक्षाओं को लेकर उठी हैं उंगलियां
राज्य ब्यूरो, इलाहाबाद : कभी विश्वसनीयता का पर्याय माने जाने वाले कर्मचारी चयन आयोग के खिलाफ अभ्यर्थियों का गुस्सा अनायास नहीं है। पिछले कुछ सालों से आयोग की साख लगातार घट रही है और अपनी परीक्षाओं के इंतजाम को लेकर वह कठघरे में आता जा रहा है। यहां आयोग कार्यालय पर प्रदर्शन को उमड़े अभ्यर्थी बेङिाझक सवाल उठाते हैं-‘सफल होने वालों की सूची में आखिर हरियाणा, दिल्ली और पश्चिम के छात्रों की ही भरमार क्यो?’ हालांकि इस सवाल का जवाब दे पाना आयोग के मध्य क्षेत्र कार्यालय की सामथ्र्य के बाहर है।


.jpg)