Friday, December 12, 2014

विशिष्ट बीटीसी शिक्षकों के विधान भवन आने पर रोक : लक्ष्मण मेला मैदान में धरना व प्रदर्शन करने को स्वतंत्र

लखनऊ। विधान भवन के सामने हो रहे प्रदशनों पर प्रशासन ने सख्त रुख अख्तियार कर लिया है। प्रशासन ने विधानभवन के सामने धरना प्रदशन करने व माच निकालने पर पूरी तरह से प्रतिबंधित कर दिया है। प्रशासन ने विशिष्ट बीटीसी शिक्षकों के शुक्रवार को प्रस्तावित माच को विधान भवन के सामने से गुजरने न देने का फैसला किया है। एडीएम (नगर पूवी) निधि श्रीवास्तव का कहना है कि विशिष्ट बीटीसी शिक्षक लक्ष्मण मेला मैदान में धरना व प्रदर्शन करने को स्वतंत्र हैं। विधान भवन के सामने से उन्हें माच नहीं निकालने दिया जाएगा। 

No comments:

Post a Comment