Friday, December 12, 2014

72825 Vacancy: डाटाबेस में होगा ऑनलाइन संशोधन


मैनपुरी, भोगांव: प्रशिक्षु शिक्षक चयन प्रक्रिया में अब तक तीन चरण की काउंसिलिंग में शामिल हो चुके अभ्यर्थियों के द्वारा की गई गलतियों को ऑनलाइन सुधारने के लिए शासन ने एक और मौका दिया है। चौथे दौर की काउंसिलिंग से पहले सभी खामियों को दूर करने के लिए शासन गंभीर है। 15 से लेकर 24 दिसंबर तक सभी गलतियों को ऑनलाइन सुधारने का निर्देश शासन ने डायट को दिया है। वर्ष 2011 से लंबित चल रही प्रशिक्षु शिक्षक चयन प्रक्रिया में अब तक शासन द्वारा तीन चरण की काउंसिलिंग को पूर्ण कराया जा चुका है। पहले तीन चरण की काउंसिलिंग के बावजूद पद खाली रह जाने के चलते शासन ने पिछले दिनों चौथे चरण की काउंसिलिंग का कार्यक्रम जारी किया है। निर्धारित कार्यक्रम के मुताबिक 2 से लेकर 12 जनवरी तक अभ्यर्थियों को डायट पर काउंसिलिंग के लिए पहुंचना होगा। चौथे दौर की काउंसिलिंग से पहले तीन चरण के आवेदकों की गलतियों को सुधारने के लिए शासन ने आदेश जारी किया है। आवेदकों द्वारा डाटाबेस में की गई गलती को दुरुस्त करने के लिए ऑनलाइन डायट पर काम किया जाएगा। 

जिन आवेदकों के डाटा में गलती हुई है उनके नाम की सूची 15 दिसंबर से पूर्व शासन संबंधित डायट को उपलब्ध कराएगा और फिर 24 दिसंबर तक डायट द्वारा डाटाबेस की गलती में सुधार किया जाएगा। शासन के द्वारा गलतियों वाली सूची मिलते ही डायट पर सभी की फाइलों को खंगाल कर सही जानकारी शासन को दी जायेगी। डायट प्राचार्य आरएस बघेल ने बताया कि जिन आवेदकों का नाम सूची में शामिल नहीं था और उन्होंने काउंसिलिंग कराई है। उनका भी विवरण ऑनलाइन संशोधन में शासन को भेज दिया जाएगा। 

इसके साथ ही आवेदन पत्रों में गलतियां करने वाले आवेदकों की भूल को भी सुधारने के निर्देश शासन ने दिए हैं। सूची मिलते ही डायट पर तेजी से अंजाम दिया जाएगा।


Publish Date:Thu, 11 Dec 2014 06:13 PM (IST) | Updated Date:Thu, 11 Dec 2014 06:13 PM (IST)

No comments:

Post a Comment