मैनपुरी, भोगांव: परिषदीय प्राथमिक विद्यालयों में कार्यरत सहायक शिक्षकों को पदोन्नति के लिए अगले सप्ताह तक इंतजार करना पडे़गा। वरिष्ठता क्रम में होने वाली पदोन्नति को लेकर गुरुवार को डायट पर बुलाई गई काउंसिलिंग प्रक्रिया को अचानक स्थगित कर दिया गया।
चयन समिति ने संबंधित शिक्षकों को काउंसिलिंग के लिए 15 दिसंबर को एक बार फिर डायट पर बुलाया है। कार्यरत शिक्षकों को वरिष्ठता क्रम में पदोन्नति दिए जाने का सावधान है। पदोन्नति पाने के बाद सहायक शिक्षक प्राथमिक विद्यालय में प्रधानाध्यापक या फिर उच्च प्राथमिक विद्यालय में सहायक अध्यापक बन जाते हैं।
जनपद में संचालित परिषदीय विद्यालयों के सहायक अध्यापकों को पदोन्नति दिए जाने के लिए काउंसिलिंग कराई जानी प्रस्तावित थी। 5 अगस्त 2010 तक नियुक्ति पाने वाले शिक्षकों को पदोन्नति प्रक्रिया शुरू होने का बेसब्री से इंतजार था। गुरुवार को सभी संबंधित 140 शिक्षकों को काउंसिलिंग के लिए जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान पर बुलाया गया था। लेकिन काउंसिलिंग से पहले अंतरजनपदीय शिक्षकों द्वारा चयन समिति से इसे स्थगित किए जाने की मांग पर चयन समिति के अध्यक्ष डायट प्राचार्य आरएस बघेल, सचिव बीएसए प्रदीप वर्मा, उपप्राचार्य गंगा सिंह राजपूत आदि की टीम ने काउंसिलिंग को स्थगित कर दिया। काउंसिलिंग स्थगित होने के बाद आवेदकों को अब प्रमोशन के लिए अगले सप्ताह तक इंतजार करना पड़ेगा। बाद में चयन समिति ने आपसी विचार विमर्श कर काउंसिलिंग के लिए 15 दिसंबर की तिथि तय की है। बीएसए प्रदीप वर्मा ने बताया कि काउंसिलिंग के बाद शिक्षकों को वरीयताक्रम में निर्धारित रोस्टर के अनुसार पदोन्नति दी जाएगी।
Publish Date:Thu, 11 Dec 2014 06:24 PM (IST) | Updated Date:Thu, 11 Dec 2014 06:24 PM (IST)
No comments:
Post a Comment