Monday, December 8, 2014

Job: General Duty Medical Officers (GDMO)

Last Date:- 19th December 2014
Mode of Application:- Walk-in-Interview
Mode of Selection:- Interview
Job Location:- Shillong, Meghalaya

Job : Specialist Officer

Last Date:- 22ndDecember 2014
Mode of Application:- Online
Mode of Selection:- Online Examination and Interview
Job Location:- Mumbai, Maharashtra

शहर से नजदीक फॉरवर्ड ब्लॉक के स्कूलों में भी तैनाती पाएंगे नए शिक्षक : अभी बैकवर्ड ब्लॉक मे तैनाती की है अनिवार्यता

लखनऊ। बेसिक शिक्षा परिषद के प्राइमरी स्कूलों में नए शिक्षकों को पहली तैनाती देने की व्यवस्था बदलने जा रही है। नवनियुक्त शिक्षकों को भी अब शहरी स्कूलों में पहली तैनाती दी जा सकेगी। अभी इन शिक्षकों को केवल ग्रामीण क्षेत्रों में ही नियुक्ति देने की व्यवस्था है। इसके लिए उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद अध्यापक तैनाती नियमावली 2008 में बदलाव किया जाएगा। बेसिक शिक्षा निदेशालय जल्द ही संशोधित नियमावली का प्रस्ताव शासन को भेजने वाला है।

टीईटी की अधिसूचना आज जारी होने की संभावना

इलाहाबाद। टीईटी-2014का शासनादेश सोमवार को जारी होने की संभावना हैं क्योंकि सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी की ओर से शासन को टीईटी परीक्षा के लिए प्रस्ताव सोमवार को भेजा जा रहा है। पिछले दिनों लखनऊ में हुई बैठक में टीईटी परीक्षा की काफी हद तक समस्याएं दूर हो गयी थी। परीक्षा के कुछ कार्यक्रम में संशोधन करके सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी श्रीमती नीना श्रीवास्तव शासन को प्रस्ताव सोमवार को भेजने जा रही है। सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी श्रीमती श्रीवास्तव का कहना है कि टीईटी परीक्षा यूपी बोर्ड की हाईस्कूल- इण्टर की 19 फरवरी से शुरू होने वाली परीक्षा के पूर्व संपन्न हो जायेगी।

नियुक्ति फंसी, काउंसलिंग कराने वालों के छूटे पसीने

  • दस दिसंबर को लेकर हुई आपातकालीन बैठक
  • सरकार पर दोहरी चाल का आरोप, प्रार्थना की

अलीगढ़ (ब्यूरो) 72825 पदों के लिए जारी प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती में काउंसलिंग करा चुके टीईटी मेरिट धारकों के पसीने छूट रहे हैं। उनकी नियुक्ति कानूनी दांव पेेचों में फंस गई है। इस पर 10 दिसंबर को सुप्रीम कोर्ट का फैसला आ सकता है। कोर्ट में पैरवी को लेकर अचलताल मंदिर पर टीईटी उत्तीर्ण संघर्ष मोर्चा दिन भर रणनीति बनाता रहा। रविवार को अचल ताल पर

यूपी में 15 हजार शिक्षकों की भर्ती के लिए आवेदन जारी

  • उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद ने 15000 हजार सहायक शिक्षकों के पदों की भर्ती के लिए आवेदन जारी किया है.
  • इच्छुक उम्मीदवार 5 जनवरी 2015 तक आवेदन कर सकते हें.
  • योग्यता: किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से टीईटी परीक्षा के पास बीटीसी पास होना चाहिए.
  • उम्र सीमा: 21-40 साल

विकलांगों को सरकारी नौकरी में तीन फीसद आरक्षण के फैसले का पालन नहीं होने पर सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार से जवाब तलब

विकलांगों को सरकारी नौकरी में तीन फीसद आरक्षण के फैसले का पालन नहीं होने पर सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार से जवाब तलब किया है। कोर्ट के आदेश का पालन नहीं किए जाने पर एक गैर सरकारी संगठन ने अवमानना याचिका दाखिल की है। नेशनल फेडरेशन फॉर ब्लाइंड की ओर से दायर वरिष्ठ अधिवक्ता एसके रूंगटा की याचिका पर न्यायमूर्ति रंजन गोगोई तथा आरएफ नरीमन की पीठ ने कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग के सचिव को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। अधिकतर उपबंध आरक्षण की गणना तथा रोस्टर पालन को लेकर हैं। कोर्ट के पूर्व आदेश का ‘सख्ती से तथा समयबद्ध’ अनुपालन करने को निर्देश देने का आग्रह किया है। कोर्ट ने 8 अक्टूबर, 2013 के अपने आदेश में तीन श्रेणियों के अपंगों- दृष्टिहीनता तथा कम दृष्टि वाले, बधिर विकलांगता तथा चलने में विकलांग या सेरेब्रल पल्सी अपंगों के लिए एक-एक फीसद आरक्षण करने का प्रावधान करने को कहा था।1 याचिका में कहा गया है कि कार्मिक विभाग ने इन निर्देशों के तहत रिक्तियां भरने के कदम नहीं उठाए तथा तीन महीने के भीतर आरक्षण की गणना भी नहीं की।

नई दिल्ली, प्रेट्र

सख्ती के बीच हुई असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती परीक्षा


उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग ने पहली बार कराया एग्जाम

इलाहाबाद (ब्यूरो)। उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग की ओर से असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती के लिए पहली बार रविवार को आयोजित परीक्षा में काफी सख्ती दिखी। प्रश्न पत्र के स्तर और व्यवस्था को लेकर अभ्यर्थी भी संतुष्ट दिखे। पहले चरण की परीक्षा के सकुशल निपट जाने के बाद दूसरे चरण के एग्जाम को लेकर अटकलें भी दूर हो गई हैं।