Monday, December 8, 2014

सख्ती के बीच हुई असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती परीक्षा


उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग ने पहली बार कराया एग्जाम

इलाहाबाद (ब्यूरो)। उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग की ओर से असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती के लिए पहली बार रविवार को आयोजित परीक्षा में काफी सख्ती दिखी। प्रश्न पत्र के स्तर और व्यवस्था को लेकर अभ्यर्थी भी संतुष्ट दिखे। पहले चरण की परीक्षा के सकुशल निपट जाने के बाद दूसरे चरण के एग्जाम को लेकर अटकलें भी दूर हो गई हैं।

इस बार भी 46 विषयों में असिस्टेंट प्रोफेसर के 1652 पदों पर भर्ती के लिए 60 हजार से अधिक आवेदन हुए हैं। आयोग ने पहली बार लिखित परीक्षा का निर्णय लिया। आयोग ने पहले चरण में सिर्फ आठ विषयों प्राचीन इतिहास, अंग्रेजी, वनस्पति विज्ञान, संगीत, कृषि अभियंत्रण, कृषि रसायन, कृषि वनस्पति और सांख्यिकी की परीक्षा कराने का निर्णय लिया।

परीक्षा की शुचिता के लिए कई सख्त कदम उठाए गए थे। सभी आठ सेंटर पर मजिस्ट्रेट तो तैनात रहे ही, विश्वविद्यालय के वरिष्ठ प्रोफेसर पर्यवेक्षक की भूमिका में रहे। परीक्षा में सख्ती का असर भी दिखा। बिशप जानसन स्कूल सिविल लाइंस केंद्र से परीक्षा देकर निकले अरविंद, राहुल सिंह का कहना था कि उम्मीद से कहीं अच्छी परीक्षा हुई। प्राचीन इतिहास विषय से परीक्षा दे रहे अरविंद का कहना था कि पेपर स्तरीय तो रहा। उसमें सिलेबस के सभी खंड को बराबर महत्व दिया गया है। अंग्रेजी विषय से परीक्षा दे रहे अमित राठौर की भी यही प्रतिक्रिया रही। आयोग अध्यक्ष डॉ. रामवीर यादव ने बताया कि परीक्षा में किसी प्रकार की गड़बड़ी की सूचना नहीं है। दूसरे चरण की परीक्षा का कार्यक्रम जल्द घोषित किया जाएगा। सचिव डॉ. संजय सिंह ने बताया कि परीक्षा में 80 फीसदी उपस्थिति रही।

दूसरे चरण की परीक्षा 30 दिसंबर या 4 जनवरी को

असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती परीक्षा तीन चरणों में कराई जाएगी। अगले चरण की परीक्षा का कार्यक्रम रविवार को हुए एग्जाम पर निर्भर था। इसलिए आयोग ने दूसरे चरण की परीक्षा की तिथि भी घोषित नहीं की थी। हालांकि अब सकुशल परीक्षा निपट जाने के बाद सभी तरह की आशंकाएं दूर हो गई हैं। आयोग ने अगले चरण की परीक्षा 30 दिसंबर को कराने का निर्णय लिया है लेकिन केंद्र के लिए चयनित कई स्कूल उस दिन खुले रहेंगे। आयोग के अफसर के अनुसार स्कूलों से बात की जा रही है। बात बन गई तो 30 दिसंबर को परीक्षा होगी। अन्यथा, चार जनवरी को होगी। 

दूसरे चरण में 15 विषयों की परीक्षा होगी। तिथि और विषय की घोषणा एक-दो दिन में कर दी जाएगी।

पहले चरण की परीक्षा से अभ्यर्थी संतुष्ट, पेपर भी रहा स्तरीय

No comments:

Post a Comment