- दस दिसंबर को लेकर हुई आपातकालीन बैठक
- सरकार पर दोहरी चाल का आरोप, प्रार्थना की
अलीगढ़ (ब्यूरो)। 72825 पदों
के लिए जारी प्रशिक्षु
शिक्षक भर्ती में काउंसलिंग
करा चुके टीईटी मेरिट धारकों
के पसीने छूट रहे
हैं। उनकी नियुक्ति कानूनी दांव
पेेचों में फंस
गई है। इस पर
10 दिसंबर को सुप्रीम
कोर्ट का फैसला
आ सकता है। कोर्ट
में पैरवी को
लेकर अचलताल मंदिर
पर टीईटी उत्तीर्ण संघर्ष मोर्चा दिन
भर रणनीति बनाता
रहा। रविवार को अचल
ताल पर
टीईटी उत्तीर्ण संघर्ष मोर्चा की
आपातकालीन बैठक हुई।
जिलाध्यक्ष अमित दुबे का
कहना था कि
सरकार
बड़ी चालाकी से दोहरी
चाल चल रही है।
एक ओर हमारी
काउंसलिंग करा रही है
और दूसरी ओर सुप्रीम
कोर्ट में टीईटी
मैरिट से
भर्ती का विरोध
भी कर रही है।
बैठक में 10 दिसंबर
की सुनवाई के लिए
देश के नामचीन
वकीलों से पैरवी कराने पर
सहमति बनी।
मोर्चा का प्रतिनिधि
मंडल सोमवार को
सहयोग राशि के
साथ दिल्ली रवाना होगा। बैठक
में ओमप्रकाश, बलराज,
प्रथ्वी सिंह, मुकेश कुमार,
अरुण , लाखन, प्रह्नलाद , राकेश,
ललित कुमार, भारत
कुमार, जगजीत सिंह, ललित मोहनिया
आदि उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment