Thursday, November 13, 2014

विज्ञान-गणित शिक्षकों की तर्ज पर जूनियर स्कूलों में भाषा शिक्षकों की भर्ती को धरना

इलाहाबाद : विज्ञान-गणित शिक्षकों की तर्ज पर जूनियर स्कूलों में भाषा एवं सामाजिक अध्ययन के शिक्षकों की सीधी भर्ती की मांग जोर पकड़ रही है। बुधवार को बड़ी संख्या में युवाओं ने इस संबंध में सचिव बेसिक शिक्षा परिषद के कार्यालय के सामने धरना दिया। अनसुनी होने पर सभी ने चंदा एकत्र करके हाईकोर्ट में याचिका दायर करने का निर्णय लिया। भाषा एवं सामाजिक अध्ययन के टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों ने कहा कि विज्ञान-गणित शिक्षकों की तर्ज पर कला वर्ग के अभ्यर्थियों की भी भर्ती कराई जाए। ऐसा न करके अभ्यर्थियों का आर्थिक एवं मानसिक शोषण हो रहा है। राज्य में शिक्षा का अधिकार अधिनियम लागू हुए चार साल हो गए हैं फिर भी इसके तहत अब तक कोई भी मानक भर्ती को लेकर पूरा नहीं हो पाया है। तीन बार टीईटी की परीक्षा कराई जा चुकी है इसमें पास होने वाले हजारों अभ्यर्थी बेरोजगार होकर घूम रहे हैं। यहां पर सौरभ पांडेय, विकास चंद्र यादव, सुनील शुक्ला, मनोज गिरि, मनीष तिवारी, खालिद अंसारी, प्रवीण कुमार, जावेद, रफी, हशीम आदि थे।

एबीआरसी परीक्षा के इंतजार में आवेदक बेकरार


मैनपुरी (भोगांव) : अनियमितताओं के आरोप के बाद स्थगित की गई सह समन्वयक की परीक्षा की नई तिथि घोषित करने में प्रशासन ने अब तक रुचि नहीं दिखाई है। लगभग एक माह पूर्व अचानक स्थगित की गई परीक्षा को कराने को लेकर चयन समिति ने डीएम से नई तिथि का अनुमोदन नहीं करा पाया है। परीक्षा में हो रही देरी से आवेदन करने वाले शिक्षकों में बेकरारी का आलम है।

72825 Recruitment : आवेदकों को आज काउंसिलिंग का अंतिम मौका


मैनपुरी (भोगांव) : प्रशिक्षु शिक्षक चयन प्रक्रिया में तीसरे चरण की काउंसिलिंग अंतिम दौर में पहुंच गई है। गुरुवार को प्रक्रिया का अंतिम दिन है। पहले दो दौर की काउंसिलिंग में सामान्य पुरुष विज्ञान श्रेणी के लिए निर्धारित पदों के भरे जाने से बुधवार को इस पद के लिए जनपद में काउंसिलिंग नहीं कराई गई। अंतिम दिन पुरुष विज्ञान एससी ओबीसी के आवेदकों को डायट पर बुलाया गया है।

शिक्षकों की शैक्षिक योग्यता की होगी जांच


मैनपुरी: शिक्षामित्र से शिक्षक बने सहायक अध्यापकों के शैक्षिक प्रमाणपत्रों की जांच जल्द शुरू होगी। बुधवार को शिक्षकों ने अपने शैक्षिक प्रमाणपत्रों की छाया प्रतियां बीएसए कार्यालय में जमा करना शुरू कर दिया है।

JRT BHRTEE VAALON NE NIKALA CANDLE MARCH


Wednesday, November 12, 2014

72825 UPTET TEACHER RECRUITMENT COUNSELING NEWS

पिछड़ा वर्ग कला की सीटें भरी
सिद्धार्थनगर : जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में चल रहे प्रशिक्षु शिक्षक चयन प्रक्रिया में मंगलवार को पिछड़ा पुरुष कला वर्ग की भी सभी सीटें भर गई। इसमें सौ से अधिक अभ्यर्थियों को प्रमाण पत्र भी वापस कर दिया गया। इस दिन पिछड़ा सहित अनुसूचित जनजाति के कुल 2077 आवेदकों को बुलाया गया था।
जिला बेसिक शिक्षाधिकारी डा. कौशल किशोर की देखरेख में सुबह 10 बजे से शुरू हुई प्रक्रिया के मद्दे नजर पांच खिड़की खोली गयी थी।

अब एक पोर्टल पर पूरे देश के कॉलेजों की जानकारी

Periyar University Recruitment- Various Posts

Periyar University imparts higher education at three levels through its departments of study & research, Periyar Institute of Distance Education (PRIDE) & the affiliated colleges. The University releases notification for the recruitment of various posts. Willing/eligible applicants can apply on or before 14-11-2014.