Wednesday, November 12, 2014

जूनियर टीईटी बीएड बेरोजगारों के लिए कोई विकल्प नहीं


इलाहाबाद (ब्यूरो)। राज्य सरकार की ओर से जूनियर टीईटी पास बीएड बेरोजगार अभ्यर्थियों के लिए अभी तक नौकरी का कोई विकल्प नहीं दिया गया है। तीन वर्ष पूर्व प्रदेश भर में 2.50 लाख बीएड बेरोजगार जूनियर स्तर के लिए टीईटी पास करके बैठे हैं। इसमें 29 हजार टीईटी पास विज्ञान वर्ग के अभ्यर्थियों की ही भर्ती हो सकी है। अभ्यर्थियों ने सरकार से उनके बारे में नीति स्पष्ट करने की मांग भी है। सरकार के असमंजस से टीईटी पास अभ्यर्थियों का भविष्य अंधकारमय बना है। अभी तक प्राथमिक विद्यालयों से शिक्षकों को प्रमोशन देकर उच्च प्राथमिक विद्यालयों में तैनाती दी जाती रही है। 

शून्य नहीं होगा बीएड का अगला शैक्षिक सत्र


एनसीटीई ने दिए संकेत, बीटीसी की पढ़ाई भी जारी रहेगी

कानपुर (ब्यूरो)। बीएड 2015-16 का शैक्षिक सत्र शून्य नहीं होगा। इसके संकेत राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद (एनसीटीई) ने दे दिए हैं। एनसीटीई के एक अफसर ने कहा है कि बीएड की एडमिशन प्रक्रिया जारी रहेगी। इस पर किसी तरह की रोक नहीं लगाई जाएगी। इससे संबंधित सर्कुलर 29 नवंबर तक जारी किया जा सकता है। बीटीसी की पढ़ाई खत्म करने का प्रस्ताव भी टल गया है।

सौ इंटर कॉलेजाें में शुरू होगी व्यावसायिक शिक्षा


लखनऊ (ब्यूरो)। प्रदेश के 100 राजकीय व सहायता प्राप्त इंटर कॉलेजों में रिटेल मैनेजमेंट, आईटी, सिक्योरिटी व ऑटो मोबाइल ट्रेड की पढ़ाई शुरू होने जा रही है। पहले चरण में कक्षा नौ के 25-25 छात्रों को इसकी शिक्षा दी जाएगी और प्रत्येक स्कूल में इसकी पढ़ाई के लिए दो-दो अतिथि शिक्षक रखे जाएंगे। पढ़ाई 1 अप्रैल से शुरू कराए जाने की तैयारी है। माध्यमिक शिक्षा निदेशालय में मंगलवार को इस संबंध में कार्यशाला आयोजित की गई।

खतरे में नगर निकायों के संविदा कर्मियों की नौकरी


हटाए जाएंगे गलत तरीके से नियुक्त कर्मी

इलाहाबाद। प्रदेश के नगर निकायों में मानकों के विरुद्ध नियुक्त किए गए संविदाकर्मियों की सेवाएं अब कभी भी समाप्त की जा सकती है। हाईकोर्ट ने प्रदेश सरकार की संविदाकर्मियों को हटाने की नीति को सही करार दिया है। सरकार ने ऐसे संविदाकर्मियों को हटाने का निर्णय लिया है जिनकी नियुक्ति गलत तरीके से हुई है। संविदा कर्मियों ने इस नीति को याचिका दाखिल कर चुनौती दी थी।

विज्ञान-गणित शिक्षक भर्ती के लिए होगी छठीं काउंसलिंग

इलाहाबाद (ब्यूरो)। प्रदेश के उच्च प्राथमिक विद्यालयों में विज्ञान-गणित शिक्षक भर्ती की छठीं काउंसलिंग के लिए अभ्यर्थी तैयार रहें। बेसिक शिक्षा परिषद की ओर से प्रदेश के उच्च प्राथमिक विद्यालयों में 29334 विज्ञान-गणित शिक्षकों की भर्ती के लिए अब तक पांच काउंसलिंग करवाई जा चुकी है।

आठ विषयों की परीक्षा सात दिसंबर को


जासं, इलाहाबाद : लंबे इंतजार के बाद फिर उत्तर प्रदेश उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग ने असिस्टेंट प्रोफेसर की परीक्षा का नया कार्यक्रम जारी किया है। आठ विषयों की परीक्षा सात दिसंबर को होनी है। यह परीक्षा इलाहाबाद में ही होगी।

टीजीटी-पीजीटी 2010 का फिर से हुआ इंटरव्यू

एडेड इंटर कॉलेजों में प्रशिक्षित स्नातक और प्रवक्ता पदों पर भर्ती के लिए 2010 में आयोजित भर्ती परीक्षा के अंग्रेजी विषय का साक्षात्कार सोमवार को माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड में हुआ। इसके लिए सात बोर्डो का गठन किया गया था।दरअसल परीक्षा के बाद अभ्यथियों ने कुछ सवाल के जवाब को गलत बताते हुए हाईकोर्ट में मुकदमा कर दिया था।

Tuesday, November 11, 2014

प्रभा त्रिपाठी बनीं यूपी बोर्ड की सचिव

लखनऊ। राज्य सरकार ने सचिव माध्यमिक शिक्षा परिषद शकुंतला यादव को हटाकर राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान की अपर राज्य परियोजना निदेशक प्रभा त्रिपाठी को इस पद का अतिरिक्त प्रभार दिया है। शकुंतला यादव को माध्यमिक शिक्षा निदेशक शिविर कार्यालय लखनऊ से संबद्ध किया गया है। उन्होंने शासन को पत्र लिखकर वॉलेंटरी रिटायरमेंट मांगने के साथ अपने ऊपर काम का दबाव बनाए जाने का आरोप लगाया था। इसके बाद से ही उन्हें हटाए जाने की चर्चा शुरू हो गई थी।