Wednesday, November 12, 2014

विज्ञान-गणित शिक्षक भर्ती के लिए होगी छठीं काउंसलिंग

इलाहाबाद (ब्यूरो)। प्रदेश के उच्च प्राथमिक विद्यालयों में विज्ञान-गणित शिक्षक भर्ती की छठीं काउंसलिंग के लिए अभ्यर्थी तैयार रहें। बेसिक शिक्षा परिषद की ओर से प्रदेश के उच्च प्राथमिक विद्यालयों में 29334 विज्ञान-गणित शिक्षकों की भर्ती के लिए अब तक पांच काउंसलिंग करवाई जा चुकी है।
पांच काउंसलिंग के बाद भी विज्ञान-गणित शिक्षक के लिए अब तक योग्य अभ्यर्थियों की तलाश पूरी नहीं हो सकी है। पांच काउंसलिंग के बाद भी विज्ञान-गणित के लगभग दो हजार पद खाली हैं। सचिव बेसिक शिक्षा परिषद संजय सिन्हा का कहना है कि छठीं काउंसलिंग के बाद खाली सीटों पर आगे काउंसलिंग नहीं होगी। छठीं काउंसलिंग के लिए तिथि की घोषणा जल्द की जाएगी।

No comments:

Post a Comment