जासं, इलाहाबाद : लंबे इंतजार के बाद फिर उत्तर प्रदेश उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग ने असिस्टेंट प्रोफेसर की परीक्षा का नया कार्यक्रम जारी किया है। आठ विषयों की परीक्षा सात दिसंबर को होनी है। यह परीक्षा इलाहाबाद में ही होगी।
उच्चतर शिक्षा आयोग के सचिव संजय कुमार सिंह ने बताया कि असिस्टेंट प्रोफेसर अंग्रेजी, वनस्पति विज्ञान, प्राचीन भारतीय इतिहास, संगीत सितार, कृषि अभियंत्रण, कृषि रसायन, कृषि वनस्पति एवं सांख्यिकी आठ विषयों की लिखित परीक्षा सात दिसंबर रविवार को इलाहाबाद में होगी। परीक्षा सुबह 11 से एक बजे के मध्य आयोजित होगी। यह निर्णय अध्यक्ष डॉ. रामवीर सिंह यादव की अध्यक्षता में आयोग की बैठक में मंगलवार को लिया गया। इसकी विस्तृत सूचना आयोग की वेबसाइट डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डाट यूपीएचईएससी डाट ओआरजी पर देखी जा सकती है।
सचिव ने बताया कि संबंधित अभ्यर्थियों को अनुक्रमांक, परीक्षा केंद्र, परीक्षा अवधि आदि की सूचना उनके मोबाइल एवं ई-मेल आइडी पर भेजी जाएगी। संबंधित विषयों के अभ्यर्थी अपने प्रवेश पत्र आयोग की वेबसाइट से 16 नवंबर तक डाउनलोड कर सकते हैं।
No comments:
Post a Comment