लखनऊ (ब्यूरो)। प्रदेश के 100 राजकीय व सहायता प्राप्त इंटर कॉलेजों में रिटेल मैनेजमेंट, आईटी, सिक्योरिटी व ऑटो मोबाइल ट्रेड की पढ़ाई शुरू होने जा रही है। पहले चरण में कक्षा नौ के 25-25 छात्रों को इसकी शिक्षा दी जाएगी और प्रत्येक स्कूल में इसकी पढ़ाई के लिए दो-दो अतिथि शिक्षक रखे जाएंगे। पढ़ाई 1 अप्रैल से शुरू कराए जाने की तैयारी है। माध्यमिक शिक्षा निदेशालय में मंगलवार को इस संबंध में कार्यशाला आयोजित की गई।
केंद्र सरकार राजकीय व सहायता प्राप्त इंटर कॉलेजों में पढ़ने वाले कक्षा 9 से इंटर तक के छात्रों को व्यावसायिक शिक्षा दिलाना चाहती है ताकि उन्हें रोजगार आसानी से मिल सके। प्रदेश में इसके लिए पहले चरण में 100 स्कूलों का चयन किया गया है। इन स्कूलों में नए सत्र से पढ़ाई शुरू होनी है। इसके लिए माध्यमिक शिक्षा निदेशालय में कार्यशाला आयोजित की गई। इसमें निजी संस्थाओं ने प्रस्तुतीकरण में बताया कि इस शिक्षा का लाभ कैसे छात्रों को मिल सकता है।
इस योजना में पहले चरण में कक्षा 9 फिर अगले चरण में अन्य कक्षा के छात्रों को इन ट्रेडों की शिक्षा दी जाएगी।
No comments:
Post a Comment