Tuesday, November 11, 2014

ऐ बाबू! भगवान के नाम पर नौकरी दे दो


जासं, इलाहाबाद : 'ऐ बाबू! भगवान के नाम पर नौकरी दे दो, कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) से अब उम्मीद नहीं बची अब आप लोगों को ही कुछ करना होगा।' यह कातर स्वर सोमवार को शहर के बालसन चौराहे पर सुनाई पड़े। शरीर पर आधे कपडे़ पहने और सिर पर काली पट्टी बांधे बड़ी संख्या में वहां एकजुट युवाओं ने उधर से गुजरने वालों से भीख मांगी।

सेवा चयन बोर्ड दफ्तर पर गरजे प्रतिभागी


Publish Date:Mon, 10 Nov 2014 07:58 PM (IST) | Updated Date:Mon, 10 Nov 2014 07:58 PM (IST)

सेवा चयन बोर्ड दफ्तर पर गरजे प्रतिभागी

जासं, इलाहाबाद : लंबे अरसे बाद उप्र माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड मुख्यालय पर प्रतियोगी छात्र गरजे। 

पहले के आंदोलन परीक्षा कराने की मांग को लेकर होते रहे हैं, जबकि सोमवार को हुआ आंदोलन परीक्षा बाद में कराने की मांग को लेकर हुआ। अध्यक्ष ने सबको समझाने का प्रयास किया, लेकिन वह लिखित वादे पर माने। साथ ही यह निर्णय लिया कि इस प्रकरण को कोर्ट ले जाएंगे।

Monday, November 10, 2014

तीन साल में नहीं पूरे हो सके मॉडल स्कूल : अपर राज्य परियोजना निदेशक ने जताई नाराजगी

  • अपर राज्य परियोजना निदेशक ने निर्माण कार्य की धीमी प्रगति पर जताई नाराजगी
  • प्रत्येक माह की 5 व 20 तारीख को ई-मेल के जरिए प्रगति की सूचना भेजने के निर्देश
लखनऊ। तीन साल बीत गए लेकिन पिछड़े ब्लॉकों में केंद्रीय विालयों की तर्ज पर खुलने वाले मॉडल स्कूलों का निर्माण अभी तक पूरा नहीं हो सका है। निर्माण कार्य धीमी गति से कराए जाने पर माध्यमिक शिक्षा अभियान की अपर राज्य परियोजना निदेशक प्रभा त्रिपाठी ने जिला विालय निरीक्षक को पत्र भेजकर नाराजगी जताई है। उन्होंने कहा है कि मॉडल स्कूलों की भौतिक व वित्तीय प्रगति काफी धीमी है।  

विद्याज्ञान परीक्षा के लिए सभी छात्र छात्राएं होंगे पात्र : शासनादेश जारी

  • प्रवेश परीक्षा 22 फरवरी 2015 को
  • फॉर्म जमा करने की अंतिम तिथि 15 दिसंबर

राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में अनुदेशक भर्ती को आनलाइन आवेदन

राज्य ब्यूरो, लखनऊ : राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में अनुदेशकों के रिक्त 2498 पदों पर भर्ती के लिए अभ्यर्थी 10 नवंबर से आवेदन कर सकेंगे। अनुदेशक भर्ती के लिए अभ्यर्थियों को आनलाइन आवेदन करना होगा। आवेदन स्वीकार करने की आखिरी तारीख 10 दिसंबर है। जिन 2498 रिक्त पदों पर भर्ती होने जा रही है, उनमें से 674 पद नेशनल काउंसिल फार वोकेशनल ट्रेनिंग या नेशनल अप्रेंटिसशिप प्रमाणपत्र >>धारकों के लिए जबकि 1824 डिप्लोमा/बैचलर आफ इंजीनियरिंग या बीटेक डिग्रीधारकों के लिए हैं।
Link:  http://gitianudeshakup.in

शिक्षक भर्ती प्रक्रिया में धांधली का आरोप

लखनऊ। यूपी टीईटी 2011 के लो मेरिट टीईटी पास अभ्यर्थियों ने प्रदेश सरकार द्वारा कराई जा रही प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती प्रक्रिया की जांच कराने की मांग की है। साथ ही भर्ती प्रकिया में धांधली का आरोप लगाया है। रविवार को बारादारी पार्क में जमा यूपी टीईटी 2011 टीईटी पास अभ्यर्थियों को संबोधित करते हुए हिमांशु राणा ने टीईटी पास प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती प्रक्रिया पर धांधली का आरोप लगाया है।

राणा ने बताया कि उनके पास धांधली के सबूत हैं। 
लो मेरिट वाले टीईटी पास के नंबर बढ़ा कर नियुक्ति की जा रही है। उन्होंने कहा, अगर सरकार ने भर्ती प्रक्रिया में पारदर्शिता नहीं बरती तो प्रशिक्षु शिक्षक खिलाफ कोर्ट जाएंगे।

आज से फिर शुरू होगी सिपाही भर्ती दौड़

41,610 पदों पर चल रही भर्ती प्रक्रिया
राज्य ब्यूरो, लखनऊ : आरक्षी और समकक्ष 41,610 पदों के लिए चल रही भर्ती प्रक्रिया के तहत सोमवार से शारीरिक दक्षता परीक्षा फिर शुरू होगी। इस परीक्षा में पुरुष अभ्यर्थियों को 30 मिनट में 4.8 और महिला अभ्यर्थियों को 18 मिनट में 2.4 किलोमीटर की दौड़ पूरी करनी है। इसके बाद मुख्य लिखित परीक्षा देनी होगी। अभी मुख्य लिखित परीक्षा की तिथि तय नहीं हुई है।

सहायक अध्यापकों की काउंसिलिंग में हो रही जमकर धांधली,

योग्य सड़क पर अयोग्य हो रहे अध्यापक हरियाणा की गल्ती यूपी में भी 

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में बसपा शासन काल के दौरान सहायक अध्यापकों की नियुक्ति का फरमान जारी हुआ और उसकी अर्हता के तौर पर टीईटी को मान्य माना गया। एक साथ 72,825 पदों के लिए आवेदन निकाले गए और प्रदेश के सभी जिलों में इनको एक साथ भरने की सहूलियत दी गई।