Monday, November 10, 2014

शिक्षक भर्ती प्रक्रिया में धांधली का आरोप

लखनऊ। यूपी टीईटी 2011 के लो मेरिट टीईटी पास अभ्यर्थियों ने प्रदेश सरकार द्वारा कराई जा रही प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती प्रक्रिया की जांच कराने की मांग की है। साथ ही भर्ती प्रकिया में धांधली का आरोप लगाया है। रविवार को बारादारी पार्क में जमा यूपी टीईटी 2011 टीईटी पास अभ्यर्थियों को संबोधित करते हुए हिमांशु राणा ने टीईटी पास प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती प्रक्रिया पर धांधली का आरोप लगाया है।

राणा ने बताया कि उनके पास धांधली के सबूत हैं। 
लो मेरिट वाले टीईटी पास के नंबर बढ़ा कर नियुक्ति की जा रही है। उन्होंने कहा, अगर सरकार ने भर्ती प्रक्रिया में पारदर्शिता नहीं बरती तो प्रशिक्षु शिक्षक खिलाफ कोर्ट जाएंगे।

No comments:

Post a Comment