Tuesday, November 11, 2014

सेवा चयन बोर्ड दफ्तर पर गरजे प्रतिभागी


Publish Date:Mon, 10 Nov 2014 07:58 PM (IST) | Updated Date:Mon, 10 Nov 2014 07:58 PM (IST)

सेवा चयन बोर्ड दफ्तर पर गरजे प्रतिभागी

जासं, इलाहाबाद : लंबे अरसे बाद उप्र माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड मुख्यालय पर प्रतियोगी छात्र गरजे। 

पहले के आंदोलन परीक्षा कराने की मांग को लेकर होते रहे हैं, जबकि सोमवार को हुआ आंदोलन परीक्षा बाद में कराने की मांग को लेकर हुआ। अध्यक्ष ने सबको समझाने का प्रयास किया, लेकिन वह लिखित वादे पर माने। साथ ही यह निर्णय लिया कि इस प्रकरण को कोर्ट ले जाएंगे।

टीजीटी-पीजीटी संघर्ष मोर्चा के युवा नारेबाजी करते हुए सोमवार सुबह सेवा चयन बोर्ड कार्यालय पहुंचे और वहां पर हंगामा करने लगे। युवाओं की मांग थी कि टीजीटी-पीजीटी 2013 की परीक्षा पहले न कराई जाए, बल्कि पहले 2011 की परीक्षा हो। ऐसा न होने पर जूनियर प्रतियोगी छात्रों का अहित होगा। 

छात्रों से वार्ता करने चयन बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. परशुराम पाल पहुंचे और उन्होंने आश्वस्त किया कि 2013 की परीक्षा पहले हो जाने दो, साक्षात्कार पहले 2011 का ही करा लेंगे, लेकिन इस पर युवा नहीं मानें सभी इस पर अड़े कि आश्वासन लिखित दिया जाए।

ऐसे में अध्यक्ष ने यह तो माना कि पहले 2011 की ही परीक्षा होनी चाहिए, लेकिन कोर्ट की पाबंदी के कारण अभी संभव नहीं है। डा. पाल ने इस पर स्पष्ट आश्वासन नहीं दिया। इससे खफा युवाओं ने वहीं पर चंदा इकट्ठा किया और प्रकरण को कोर्ट में चुनौती देने की तैयारी की है। यहां पर दीपांकर वर्मा, संपूर्णानंद पांडेय, अजय सिंह, धर्मराज सिंह, सुधीर वर्मा, विजय मिश्र, मनोज कुमार गुप्ता, कृष्ण गोपाल सिंह, पंकज सिंह, महेंद्र यादव आदि मौजूद थे।

No comments:

Post a Comment