Tuesday, November 11, 2014

ऐ बाबू! भगवान के नाम पर नौकरी दे दो


जासं, इलाहाबाद : 'ऐ बाबू! भगवान के नाम पर नौकरी दे दो, कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) से अब उम्मीद नहीं बची अब आप लोगों को ही कुछ करना होगा।' यह कातर स्वर सोमवार को शहर के बालसन चौराहे पर सुनाई पड़े। शरीर पर आधे कपडे़ पहने और सिर पर काली पट्टी बांधे बड़ी संख्या में वहां एकजुट युवाओं ने उधर से गुजरने वालों से भीख मांगी।

इलाहाबाद विश्वविद्यालय छात्रसंघ के पूर्व मंत्री देवमणि मिश्र की अगुवाई में युवाओं ने एसएससी टियर टू के परीक्षा परिणाम में धांधली के मुद्दे पर प्रदर्शन किया। सभी युवा कर्मचारी चयन आयोग मुर्दाबाद के नारे लगा रहे थे। बालसन चौराहे से युवा जुलूस के रूप में लाउदर रोड स्थित एसएससी के क्षेत्रीय कार्यालय पहुंचे और वहां पर भी प्रदर्शन किया। सभी ने चयन आयोग एवं सरकार से निष्पक्ष जांच की मांग करते हुए सकारात्मक पहल की मांग की है। छात्रनेता ने कहा कि एसएससी 2013 सीजीएल के परीक्षा परिणाम को निरस्त करके सीबीआइ से जांच कराई जाए साथ ही सरकार को कर्मचारी चयन आयोग में भ्रष्टाचार को गंभीरता से लेते हुए कार्रवाई करनी चाहिए, ताकि प्रतियोगी छात्रों को न्याय मिल सके। 

भिक्षाटन और प्रदर्शन में श्याम कृष्ण पांडेय, अभिषेक राय, प्रशांत सिंह, राहुल चौरसिया, गौरव पांडेय, अनुराग उत्तम, अनुज यादव, पंकज मिश्रा, प्रतीक मिश्रा, उमानाथ, भाष्कर कुमार, विकास सिंह, रामकेश सिंह, विवेक उपाध्याय, शरद गुप्ता, दीपक मिश्रा, सौरभ सिंह, राहुल सिंह, अभिषेक पटेल, राजेश गौतम आदि थे।

No comments:

Post a Comment