Thursday, June 20, 2013

टीजीटी समाजिक विज्ञान का परिणाम घोषित

टीजीटी समाजिक विज्ञान का परिणाम घोषित

 UPTET / CTET/JEE-BEd/BTC/TGT-PGT/NET/UP CIVIL SERVICES/SSC/BANKING GOVERNMENT JOBS NEWS & UPDATES  


इलाहाबाद : हाईकोर्ट के निर्देश और अभ्यर्थियों का धरना प्रदर्शन असरकारी रहा और अंतत: माध्यमिक शिक्षा चयन बोर्ड ने 2010 में घोषित की गई रिक्ति का परीक्षा परिणाम बुधवार को जारी कर दिया। बोर्ड के सचिव वंश गोपाल मोर्य ने चयनित किए गए टीजीटी सामाजिक विज्ञान के 572 अभ्यर्थियों की सूची जारी की। चयनितों की सूची बोर्ड कार्यालय पर चस्पा की गई है। 1 यह सूची गुरूवार को बोर्ड की वेबसाइट पर भी जारी कर दी जाएगी। माध्यमिक शिक्षा चयन बोर्ड के विज्ञापन संख्या 1/2010 के अनुसार आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों ने लिखित परीक्षा में धांधली का आरोप लगाकर पुर्नमूल्यांकन की मांग की थी। पूर्व अध्यक्ष के कार्यकाल में हुए मूल्यांकन के खिलाफ कुछ अभ्यर्थियों ने अदालत का दरवाजा खटखटाया था। इलाहाबाद हाईकोर्ट ने इसी वर्ष 28 फरवरी को एक निर्देश जारी कर पुर्नमूल्यांकन कराकर परिणाम जारी करने का निर्देश दिया था। 1इलाहाबाद : हाईकोर्ट के निर्देश और अभ्यर्थियों का धरना प्रदर्शन असरकारी रहा और अंतत: माध्यमिक शिक्षा चयन बोर्ड ने 2010 में घोषित की गई रिक्ति का परीक्षा परिणाम बुधवार को जारी कर दिया। बोर्ड के सचिव वंश गोपाल मोर्य ने चयनित किए गए टीजीटी सामाजिक विज्ञान के 572 अभ्यर्थियों की सूची जारी की। चयनितों की सूची बोर्ड कार्यालय पर चस्पा की गई है। 1 यह सूची गुरूवार को बोर्ड की वेबसाइट पर भी जारी कर दी जाएगी। माध्यमिक शिक्षा चयन बोर्ड के विज्ञापन संख्या 1/2010 के अनुसार आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों ने लिखित परीक्षा में धांधली का आरोप लगाकर पुर्नमूल्यांकन की मांग की थी। पूर्व अध्यक्ष के कार्यकाल में हुए मूल्यांकन के खिलाफ कुछ अभ्यर्थियों ने अदालत का दरवाजा खटखटाया था। इलाहाबाद हाईकोर्ट ने इसी वर्ष 28 फरवरी को एक निर्देश जारी कर पुर्नमूल्यांकन कराकर परिणाम जारी करने का निर्देश दिया था। 1

बीएड प्रवेश : 6840 अभ्यर्थियों को मिली पहली पसंद

बीएड प्रवेश : 6840 अभ्यर्थियों को मिली पहली पसंद

पहले चरण की काउसिलिंग में शामिल अभ्यर्थियों को देर शाम हुआ कालेज आवंटन 161105 कालेज में से 1000 कालेजों को मिले छात्र 

 UPTET / CTET/JEE-BEd/BTC/TGT-PGT/NET/UP CIVIL SERVICES/SSC/BANKING GOVERNMENT JOBS NEWS & UPDATES  

 जागरण संवाददाता, गोरखपुर : बीएड में प्रवेश को बुधवार को 22,958 अभ्यर्थियों को कालेज आवंटित हो गया। यह वे अभ्यर्थी हैं जिनकी रैंक 1 से 40,000 के बीच थी और जिन्होंने आठ से दस जून तक प्रदेश के 27 केंद्रों पर चली काउंसिलिंग प्रक्रिया में भाग लिया था। 1राज्य संयुक्त बीएड प्रवेश परीक्षा के समन्वयक प्रो. सुरेंद्र दुबे ने बताया कि पूर्व निर्धारित तिथि के अनुसार बुधवार को शाम करीब साढ़े सात बजे अभ्यर्थियों को कालेज आवंटित कर दिया गया। अब इन्हें संबंधित कालेज में संपर्क कर प्रवेश की अन्य औपचारिकताएं पूरी करनी होगी। इसके लिए उन्हें वेबसाइट से आवंटन पत्र डाउनलोउ करना होगा। 11,50,000 -1,90,000 रैंक के अभ्यर्थियों को आज से मिलेंगे काउंसिलिंग पत्र : 1,50,001 -1,90,000 रैंक के अभ्यर्थी गुरुवार दोपहर 12 बजे से अपना काउंसिलिंग लेटर बीएड 2013 की वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं। इनकी काउंसिलिंग 22 जून को होनी है। 1तीसरा चरण शुरू 190,001-150000 सामान्य रैंक के अभ्यर्थियों के लिए बुधवार से शुरू हुई काउंसिलिंग में 90001 से 1,10,000 रैंक तक के अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग हुई। गुरुवार को 1,10,000 से 1,30,000 रैंक अभ्यर्थियों के दस्तावेजों का सत्यापन कर उन्हें पिन दिया जाएगा।

बीएचयू में 643 शिक्षकों की भर्ती पर संकट!

बीएचयू में 643 शिक्षकों की भर्ती पर संकट! 

 UPTET / CTET/JEE-BEd/BTC/TGT-PGT/NET/UP CIVIL SERVICES/SSC/BANKING GOVERNMENT JOBS NEWS & UPDATES  

 
अमर उजाला ब्यूरो
वाराणसी। बीएचयू में 643 प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर और असिस्टेंट प्रोफेसर की नियुक्ति पर संकट के बादल मंडराने लगे हैं। चंदौली के सांसद रामकिशुन की ओर से संसद में उठाए गए सवाल पर संसद ने विश्वविद्यालय प्रशासन से रिपोर्ट मांगी थी। इस संबंध में विश्वविद्यालय प्रशासन ने जवाब भेज दिया है लेकिन राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग ने आरक्षण का अनुपालन नहीं करने पर आपत्ति जाहिर की है। गत 27 जनवरी को शिक्षकों की भर्ती के लिए विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर रोलिंग एडवरटाइजमेंट जारी किया गया था।
चंदौली के सांसद रामकिशुन ने संसद के पिछले सत्र में रोलिंग एडवरटाइजमेंट पर सवाल उठाते हुए कहा था कि नई व्यवस्था में भर्ती में गड़बड़ी की जा सकती है। उन्होंने विश्वविद्यालय में यूजीसी की गाइड लाइन की बजाय आईआईटी पैटर्न पर शिक्षकाें की भर्ती पर भी सवाल उठाया था। संसद ने इस संबंध में मानव संसाधन विकास मंत्रालय और बीएचयू से रिपोर्ट मांगी थी। विश्वस्त सूत्राें के मुताबिक बीएचयू प्रशासन ने संसद को रिपोर्ट भेज दी है और उसपर अध्ययन किया जा रहा है। उधर, अनुसूचित जाति जनजाति कर्मचारी कल्याण समिति की शिकायत पर राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग ने भी आरक्षित सीटाें के बारे में ब्यौरा मांगा है।
आयोग में इस पर सुनवाई आठ जुलाई को होनी है। बीएचयू के होल्कर भवन में शिक्षकाें की भर्ती के लिए तैयारी चल रही है। सूत्राें के अनुसार सांसद की ओर से सदन में उठाए गए सवाल और आयोग की आपत्ति के बाद भर्ती प्रक्रिया प्रभावित हो सकती है। हालांकि विश्वविद्यालय के एक वरिष्ठ अधिकारी का कहना है कि भर्ती प्रक्रिया समय से होगी तथा सदन को जवाब भेजा गया है।

प्राइमरी से पहले उच्च प्राइमरी में होगी भर्ती

 UPTET / CTET/JEE-BEd/BTC/TGT-PGT/NET/UP CIVIL SERVICES/SSC/BANKING GOVERNMENT JOBS NEWS & UPDATES  


 

लखनऊ (ब्यूरो)। प्रदेश में प्राइमरी से पहले उच्च प्राइमरी स्कूलों में विज्ञान और गणित के सहायक अध्यापक पदों पर भर्ती की जाएगी। सचिव कार्यालय बेसिक शिक्षा परिषद इलाहाबाद ने इस संबंध में संशोधित प्रस्ताव भेज दिया है। उच्च प्राइमरी स्कूलों में पहले रिक्त सीटों के 50 फीसदी पदों पर पदोन्नति की प्रक्रिया पूरी की जाएगी। इसके बाद शेष 50 फीसदी पदों पर सीधी भर्ती की जाएगी। इस संबंध में जल्द शासनादेश जारी करने की तैयारी है।
उत्तर प्रदेश में मौजूदा समय 46,000 उच्च प्राइमरी स्कूल हैं। इन स्कूलों में विज्ञान व गणित शिक्षक के 58,666 पद रिक्त हैं। राज्य सरकार विज्ञान और गणित को बढ़ावा देना चाहती है। इसलिए उच्च प्राइमरी स्कूलों में इन पदों पर सीधी भर्ती की योजना तैयार की गई है। इस संबंध में शासन ने बेसिक शिक्षा परिषद से संशोधित प्रस्ताव मांगा था। इसमें कहा गया था कि पदोन्नति से कितनी सीटें भरी जाएंगी और कितनी सीधी भर्ती होगी। परिषद ने संशोधित प्रस्ताव भेज दिया है। इसके मुताबिक रिक्त 58,666 पदों में से आधे 29,333 पद को पदोन्नति से पहले भरा जाएगा। इन पदों पर प्राइमरी स्कूल के प्रधानाध्यापकों को पदोन्नति दी जाएगी। बेसिक शिक्षा अध्यापक सेवा नियमावली के मुताबिक प्राइमरी स्कूलों में सहायक अध्यापक को तीन साल की सेवा पर प्राइमरी स्कूलों में प्रधानाध्यापक या उच्च प्राइमरी में सहायक अध्यापक बनाया जाता है। इसा समय पदोन्नति प्रक्रिया चल रही है। इसलिए पहले आधे पदों को पदोन्नति से भरा जाएगा और इसके बाद रिक्त आधे पदों पर सीधी भर्ती की जाएगी।
बेसिक शिक्षा परिषद ने भेजा संशोधित प्रस्ताव

Wednesday, June 19, 2013

तीसरे चरण की बीएड काउंसिलिंग आज से

तीसरे चरण की बीएड काउंसिलिंग आज से
UPTET / CTET/JEE-BEd/BTC/TGT-PGT/NET/UP CIVIL SERVICES/SSC/BANKING GOVERNMENT JOBS NEWS & UPDATES 

 http://uptetpoint.blogspot.in/
 http://uptetpoint.tk/

htttp://uptetpoint.wapka.mobi 
गोरखपुर : प्रदेश के 1098 बीएड अध्ययन केंद्रों की करीब 1.20 लाख सीटों पर प्रवेश के लिए काउंसिलिंग का तीसरा चरण बुधवार से शुरू होगा। इस चरण में सामान्य सूची के 90001 से 1,50,000 रैंक तक के अभ्यर्थियों के दस्तावेजों का सत्यापन किया जाएगा। दीनदयाल उपध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के संयोजन में संचालित बीएड प्रवेश प्रक्रिया-2013 में काउंसिलिंग के लिए 11 विश्वविद्यालयों में कुल 27 केंद्र बनाए गए हैं। काउंसिलिंग में शामिल होने के लिए अभ्यर्थियों को काउंसिलिंग पत्र पांच जून से ही बीएड की वेबसाइट पर उपलब्ध करा दिए गए हैं।

10 जुलाई तक जमा होंगे आवेदन

10 जुलाई तक जमा होंगे आवेदन

UPTET / CTET/JEE-BEd/BTC/TGT-PGT/NET/UP CIVIL SERVICES/SSC/BANKING GOVERNMENT JOBS NEWS & UPDATES 

 http://uptetpoint.blogspot.in/
 http://uptetpoint.tk/

htttp://uptetpoint.wapka.mobi 


इलाहाबाद : यूपी बोर्ड की वर्ष 2013 की हाईस्कूल की कंपार्टमेंट परीक्षा के लिए आवेदन पत्र 10 जुलाई तक जमा किया जा सकेगा। बोर्ड सचिव उपेंद्र कुमार के मुताबिक प्रयोगात्मक परीक्षा में अनुत्तीर्ण हुए परीक्षार्थियों की प्रयोगात्मक परीक्षा 20 से 25 जुलाई के बीच होंगी।

पॉलीटेक्निक प्रवेश परीक्षा परिणाम मंगलवार को घोषित

लखनऊ : पॉलीटेक्निक प्रवेश परीक्षा परिणाम मंगलवार को घोषित कर दिया गया। संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद के उप सचिव डॉ. सूर्य पाल सिंह ने परिणाम जारी किया। परीक्षा में 559408 अभ्यर्थी बैठे थे जिनमें से 500981 अभ्यर्थी उत्तीर्ण हुए हैं। ‘ए’ ग्रुप में इलाहाबाद के यशवंत यादव ने 400 में 365 अंक हासिल कर प्रदेश में पहला स्थान प्राप्त किया है जबकि ‘बी’ ग्रुप में यहीं के शशिकांत मिश्र व सी ग्रुप के मुहम्मद अब्दुल्ला पहले स्थान पर रहे। ‘डी’ ग्रुप में राजधानी की गुंजन तिवारी ने 245 अंक हासिल कर पहला स्थान हासिल किया है जबकि ‘ई’ ग्रुप मे कानपुर के प्रशांत शुक्ला, ‘एफ’ ग्रुप में राजधानी के ब्रजेश यादव, जी ग्रुप में मेरठ के जौवी कुमार, ‘एच’ ग्रुप में राजधानी के अनंत दीक्षित,‘आइ’ ग्रुप में वाराणसी के जीतेंद्र कुमार, ‘जे’ ग्रुप में प्रज्ञांश कुमार और ‘के’ ग्रुप में सत्यम शुक्ला पहले स्थान पर रहे। लड़कियों में कानपुर की मुस्कान, बरेली की शिद्रा, कानपुर की विजय लक्ष्मी, राजधानी की गुंजन, कानपुर की प्रीति, फैजाबाद की नीतू अग्रवाल, राजधानी की शालिनी, वाराणसी की प्रिया, राजधानी की प्रियंका देवी व पूजा यादव और इलाहाबाद की तृप्ति ने ‘ए’ से ‘के’ ग्रुप में क्रमश: पहला स्थान प्राप्त किया है। उप सचिव ने बताया कि परीक्षा परिणाम परिषद की वेबसाइट जेईईसीयूपी.ओआरजी पर भी देखें जा सकते हैं। काउंसिलिंग एक जुलाई से होने की संभावना है। छात्र घर से ऑनलाइन सीटों को लॉक कर सकेंगे। हालांकि इसके लिए परिषद की ओर से प्रदेश में 56 हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं। ‘ए’ से ‘जे’ ग्रुप में 542604 ने आवेदन किया था। 5004639 ने परीक्षा दी और 486855 ने परीक्षा उत्तीर्ण की। के ग्रुप में 16904 ने आवेदन किया था,14437 ने परीक्षा दी और 14126 सफल रहे।

प्राथमिक शिक्षामित्रों का जंतर-मंतर पर धरना

प्राथमिक शिक्षामित्रों का जंतर-मंतर पर धरना

UPTET / CTET/JEE-BEd/BTC/TGT-PGT/NET/UP CIVIL SERVICES/SSC/BANKING GOVERNMENT JOBS NEWS & UPDATES 

 http://uptetpoint.blogspot.in/
 http://uptetpoint.tk/

htttp://uptetpoint.wapka.mobi 

नई दिल्ली (ब्यूरो)। उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षा मित्र संघ के तत्वावधान में अपनी मांगों के समर्थन में मंगलवार को हजारों की संख्या में शिक्षा मित्रों और पदाधिकारियों ने दिल्ली के जंतर-मंतर पर धरना-प्रदर्शन किया। शिक्षा मित्रों ने केंद्र सरकार पर भेदभाव करने का आरोप लगाया है। उन्होंने मांगें नहीं मानने पर उत्तर प्रदेश में कांग्रेस के मंत्रियों, सांसदों और विधायकों के घरों का घेराव करने का फैसला लिया है।
उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षा मित्र संघ के प्रदेश मंत्री अनिल कुमार यादव ने बताया कि मांग के संबंध में केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री पल्लम राजू के सचिव को ज्ञापन दिया। इसके बाद उनकी ओर से बेसिक शिक्षा सचिव सुनील कुमार को पत्र लिखकर शिक्षा मित्रों की मांगों से अवगत कराया गया और उनकी मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिया है।
शिक्षा मित्रों के मानदेय को 3500 से बढ़ाकर 8500 रुपये करने की मांग की गई है। इसके अलावा बीटीसी प्रशिक्षण के बाद प्रथम नियुक्ति के आधार पर शिक्षा मित्रों को शिक्षक पद पर बहाल करने के लिए राज्य सरकार को निर्देश देने की मांग की गई है। जंतर-मंतर पर धरने को संबोधित करते हुए प्रांतीय अध्यक्ष गाजी इमाम आला ने कहा कि उत्तर प्रदेश में 1,70,000 शिक्षा मित्रों की भावनाओं की केन्द्र सरकार उपेक्षा कर रही है।