Friday, November 7, 2014

जनता को भी 15 दिन राष्ट्रपति भवन में रहने का मिल सकता है मौका

डेस्क: अविष्कार और नए आइडिया पर काम करने वालों को राष्ट्रपति भवन में दो सप्ताह रहने का मौका मिल सकता है। इसके लिए खोजकर्ता को राष्ट्रपति की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होगा।
‘इनोवेशन स्कॉलर्स इन-रेजीडेंस’ के नाम से नए आइडिया और अविष्कारों को प्रोत्साहित करने के लिए राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने योजना की शुरुआत दिसंबर 2013 में की थी। इस साल एक से 20 जुलाई के बीच चुने हुए पांच खोजकर्ताओं को राष्ट्रपति भवन में रहने का मौका भी मिल चुका है।
योजना के तहत दूसरे बैच के लिए खोजकर्ताओं से आवेदन मांगे गए हैं। खोजकर्ताओं को डब्ल्यू डब्ल्यू डब्ल्यू डॉट पीआरईएसआईडीईएनटीओएफआईएनडीआईए डॉट जीओवी डॉट इन पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
विशेषज्ञों की टीम स्क्रीनिंग के बाद पांच खोजकर्ताओं का चयन करेगी जिन्हें सात मार्च 2015 से 15 दिनों के लिए राष्ट्रपति भवन में रहने का मौका मिलेगा। आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 नवंबर 2014 निर्धारित की गई है। यूजीसी के सचिव प्रो. जसपाल एस संधू ने सर्कुलर जारी करके सभी विश्वविद्यालयों के कुलपतियों से उनके यहां के ऐसे स्टूडेंट्स और शिक्षकों को आवेदन करने के लिए कहा, जिन्होंने कोई नया अविष्कार किया हो।

No comments:

Post a Comment