Friday, November 7, 2014

जल्द होगी शिक्षको की बम्पर भर्ती


बरेली में खाली हैं 11 हजार से ज्यादा पद
बरेली। जिले के परिषदीय विद्यालयों के दिन जल्दी बहुरेंगे। शिक्षकों की बंपर भर्ती जो होने जा रही है। जिले में सृजित 11 हजार पद पर 5 हजार से ज्यादा शिक्षक कार्यरत हैं। जल्द ही 6 हजार से ज्यादा शिक्षक और मिलेंगे।


इनमें से 2800 शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया चल रही है। बाकी रिक्त पदों पर भर्ती के लिए शासन ने जिलेवार सूची तलब की है। एडी बेसिक शशि शर्मा ने सभी बेसिक शिक्षाधिकारियोंसे ब्लाकवार सृजित पदों की सूची मांगी है।


बेसिक शिक्षा विभाग के स्कूलों में शिक्षा गुणवत्ता सुधारने के लिए यह कवायद शासन की ओर से की जा रही है। घोषणा होने के बाद जिलों से सृजित पदों की सूची मांगी गई है। निर्देश आते ही आननफानन सूचनाएं जमा की जाने लगी हैं।


आरटीई 2009 के तहत प्राथमिक विद्यालयों में 30 बच्चों पर एक शिक्षक और जूनियर विद्यालयों में 35 बच्चों पर एक शिक्षक होना अनिवार्य है। इसके अलावा जूनियर विद्यालयों में साइंस, गणित और सामान्य अध्ययन के शिक्षकों की नियुक्ति अलग से होनी है। जिले में करीब 11500 पद सृजित हैं। इनमें से प्राथमिक विद्यालयों में 3454 और उच्च प्राथमिक विद्यालयों में 1681 शिक्षक तैनात है।


जिले में 4 लाख 3 हजार 70 बच्चे प्राइमरी और जूनियर विद्यालयों में पंजीकृत हैं। कई स्कूलों में तो शिक्षकों के अभाव में ताले पड़े हैं। हालांकि समायोजन और स्थानांतरण से स्कूल चलाने की कोशिश की जाती रही है। साइंस और गणित के 29 हजार पदों पर रिक्तियां निकलने के बाद जिले में भी 536 पदों पर शिक्षकों की काउंसिलिंग की गई है।


शिक्षामित्रों को सहायक अध्यापक पदों पर समायोजित करने की प्रक्रिया जारी है। 72825 पदों पर भर्ती प्रक्रिया में जिले के 1300 पद भरे जाने हैं। इसकी तीसरी काउंसिलिंग भी हो गई। इन सभी को मिलाकर करीब 2800 शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया चल रही है। इसके अलावा भी जिले में करीब 3400 पद खाली हैं। प्रदेशभर में होने वाली भर्ती प्रक्रिया में जिले के इन पदों पर भी जल्द भर्ती की उम्मीद विभाग जता रहा है।


बेसिक शिक्षा सचिव की ओर से सृजित पदों की सूचना मांगी गई है। सभी बीएसए को सूचनाएं भेजे जाने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने ब्लाक से यह सूचनाएं मंगाई हैं। संख्या मिलने के बाद शासन को भेज दिया जाएगा।



शशि शर्मा, एडी बेसिक


शिक्षको के एक लाख पद बढ़ेंगे

आर टी आई मानकों के अनुसार की जायेगी स्कूलों में तैनाती

No comments:

Post a Comment