बीएड प्रवेश : 6840 अभ्यर्थियों को मिली पहली पसंद
पहले चरण की काउसिलिंग में शामिल अभ्यर्थियों को देर शाम हुआ कालेज आवंटन 161105 कालेज में से 1000 कालेजों को मिले छात्र
UPTET / CTET/JEE-BEd/BTC/TGT-PGT/NET/UP CIVIL SERVICES/SSC/BANKING GOVERNMENT JOBS NEWS & UPDATES
जागरण
संवाददाता, गोरखपुर : बीएड में प्रवेश को बुधवार को 22,958
अभ्यर्थियों को कालेज आवंटित हो गया। यह वे अभ्यर्थी हैं जिनकी रैंक 1
से 40,000 के बीच थी और जिन्होंने आठ से दस जून तक प्रदेश के 27 केंद्रों
पर चली काउंसिलिंग प्रक्रिया में भाग लिया था। 1राज्य संयुक्त बीएड प्रवेश
परीक्षा के समन्वयक प्रो. सुरेंद्र दुबे ने बताया कि पूर्व निर्धारित तिथि
के अनुसार बुधवार को शाम करीब साढ़े सात बजे अभ्यर्थियों को कालेज आवंटित
कर दिया गया। अब इन्हें संबंधित कालेज में संपर्क कर प्रवेश की अन्य
औपचारिकताएं पूरी करनी होगी। इसके लिए उन्हें वेबसाइट से आवंटन पत्र
डाउनलोउ करना होगा। 11,50,000 -1,90,000 रैंक के अभ्यर्थियों को आज से
मिलेंगे काउंसिलिंग पत्र : 1,50,001 -1,90,000 रैंक के अभ्यर्थी गुरुवार
दोपहर 12 बजे से अपना काउंसिलिंग लेटर बीएड 2013 की वेबसाइट से डाउनलोड कर
सकते हैं। इनकी काउंसिलिंग 22 जून को होनी है। 1तीसरा चरण शुरू
190,001-150000 सामान्य रैंक के अभ्यर्थियों के लिए बुधवार से शुरू हुई
काउंसिलिंग में 90001 से 1,10,000 रैंक तक के अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग
हुई। गुरुवार को 1,10,000 से 1,30,000 रैंक अभ्यर्थियों के दस्तावेजों का
सत्यापन कर उन्हें पिन दिया जाएगा।
No comments:
Post a Comment