बीएचयू में 643 शिक्षकों की भर्ती पर संकट!
UPTET / CTET/JEE-BEd/BTC/TGT-PGT/NET/UP CIVIL SERVICES/SSC/BANKING GOVERNMENT JOBS NEWS & UPDATES
• अमर उजाला ब्यूरो
वाराणसी।
बीएचयू में 643 प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर और असिस्टेंट प्रोफेसर की
नियुक्ति पर संकट के बादल मंडराने लगे हैं। चंदौली के सांसद रामकिशुन की ओर
से संसद में उठाए गए सवाल पर संसद ने विश्वविद्यालय प्रशासन से रिपोर्ट
मांगी थी। इस संबंध में विश्वविद्यालय प्रशासन ने जवाब भेज दिया है लेकिन
राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग ने आरक्षण का अनुपालन नहीं करने पर आपत्ति
जाहिर की है। गत 27 जनवरी को शिक्षकों की भर्ती के लिए विश्वविद्यालय की
वेबसाइट पर रोलिंग एडवरटाइजमेंट जारी किया गया था।
चंदौली
के सांसद रामकिशुन ने संसद के पिछले सत्र में रोलिंग एडवरटाइजमेंट पर सवाल
उठाते हुए कहा था कि नई व्यवस्था में भर्ती में गड़बड़ी की जा सकती है।
उन्होंने विश्वविद्यालय में यूजीसी की गाइड लाइन की बजाय आईआईटी पैटर्न पर
शिक्षकाें की भर्ती पर भी सवाल उठाया था। संसद ने इस संबंध में मानव संसाधन
विकास मंत्रालय और बीएचयू से रिपोर्ट मांगी थी। विश्वस्त सूत्राें के
मुताबिक बीएचयू प्रशासन ने संसद को रिपोर्ट भेज दी है और उसपर अध्ययन किया
जा रहा है। उधर, अनुसूचित जाति जनजाति कर्मचारी कल्याण समिति की शिकायत पर
राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग ने भी आरक्षित सीटाें के बारे में ब्यौरा
मांगा है।
आयोग में इस पर सुनवाई आठ जुलाई
को होनी है। बीएचयू के होल्कर भवन में शिक्षकाें की भर्ती के लिए तैयारी चल
रही है। सूत्राें के अनुसार सांसद की ओर से सदन में उठाए गए सवाल और आयोग
की आपत्ति के बाद भर्ती प्रक्रिया प्रभावित हो सकती है। हालांकि
विश्वविद्यालय के एक वरिष्ठ अधिकारी का कहना है कि भर्ती प्रक्रिया समय से
होगी तथा सदन को जवाब भेजा गया है।
No comments:
Post a Comment