Wednesday, June 19, 2013

पॉलीटेक्निक प्रवेश परीक्षा परिणाम मंगलवार को घोषित

लखनऊ : पॉलीटेक्निक प्रवेश परीक्षा परिणाम मंगलवार को घोषित कर दिया गया। संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद के उप सचिव डॉ. सूर्य पाल सिंह ने परिणाम जारी किया। परीक्षा में 559408 अभ्यर्थी बैठे थे जिनमें से 500981 अभ्यर्थी उत्तीर्ण हुए हैं। ‘ए’ ग्रुप में इलाहाबाद के यशवंत यादव ने 400 में 365 अंक हासिल कर प्रदेश में पहला स्थान प्राप्त किया है जबकि ‘बी’ ग्रुप में यहीं के शशिकांत मिश्र व सी ग्रुप के मुहम्मद अब्दुल्ला पहले स्थान पर रहे। ‘डी’ ग्रुप में राजधानी की गुंजन तिवारी ने 245 अंक हासिल कर पहला स्थान हासिल किया है जबकि ‘ई’ ग्रुप मे कानपुर के प्रशांत शुक्ला, ‘एफ’ ग्रुप में राजधानी के ब्रजेश यादव, जी ग्रुप में मेरठ के जौवी कुमार, ‘एच’ ग्रुप में राजधानी के अनंत दीक्षित,‘आइ’ ग्रुप में वाराणसी के जीतेंद्र कुमार, ‘जे’ ग्रुप में प्रज्ञांश कुमार और ‘के’ ग्रुप में सत्यम शुक्ला पहले स्थान पर रहे। लड़कियों में कानपुर की मुस्कान, बरेली की शिद्रा, कानपुर की विजय लक्ष्मी, राजधानी की गुंजन, कानपुर की प्रीति, फैजाबाद की नीतू अग्रवाल, राजधानी की शालिनी, वाराणसी की प्रिया, राजधानी की प्रियंका देवी व पूजा यादव और इलाहाबाद की तृप्ति ने ‘ए’ से ‘के’ ग्रुप में क्रमश: पहला स्थान प्राप्त किया है। उप सचिव ने बताया कि परीक्षा परिणाम परिषद की वेबसाइट जेईईसीयूपी.ओआरजी पर भी देखें जा सकते हैं। काउंसिलिंग एक जुलाई से होने की संभावना है। छात्र घर से ऑनलाइन सीटों को लॉक कर सकेंगे। हालांकि इसके लिए परिषद की ओर से प्रदेश में 56 हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं। ‘ए’ से ‘जे’ ग्रुप में 542604 ने आवेदन किया था। 5004639 ने परीक्षा दी और 486855 ने परीक्षा उत्तीर्ण की। के ग्रुप में 16904 ने आवेदन किया था,14437 ने परीक्षा दी और 14126 सफल रहे।

No comments:

Post a Comment