प्राथमिक शिक्षामित्रों का जंतर-मंतर पर धरना
UPTET / CTET/JEE-BEd/BTC/TGT-PGT/NET/UP CIVIL SERVICES/SSC/BANKING GOVERNMENT JOBS NEWS & UPDATES
http://uptetpoint.blogspot.in/
http://uptetpoint.tk/
htttp://uptetpoint.wapka.mobi
नई
दिल्ली (ब्यूरो)। उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षा मित्र संघ के तत्वावधान
में अपनी मांगों के समर्थन में मंगलवार को हजारों की संख्या में शिक्षा
मित्रों और पदाधिकारियों ने दिल्ली के जंतर-मंतर पर धरना-प्रदर्शन किया।
शिक्षा मित्रों ने केंद्र सरकार पर भेदभाव करने का आरोप लगाया है। उन्होंने
मांगें नहीं मानने पर उत्तर प्रदेश में कांग्रेस के मंत्रियों, सांसदों और
विधायकों के घरों का घेराव करने का फैसला लिया है।
उत्तर
प्रदेश प्राथमिक शिक्षा मित्र संघ के प्रदेश मंत्री अनिल कुमार यादव ने
बताया कि मांग के संबंध में केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री पल्लम राजू
के सचिव को ज्ञापन दिया। इसके बाद उनकी ओर से बेसिक शिक्षा सचिव सुनील
कुमार को पत्र लिखकर शिक्षा मित्रों की मांगों से अवगत कराया गया और उनकी
मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिया है।
शिक्षा
मित्रों के मानदेय को 3500 से बढ़ाकर 8500 रुपये करने की मांग की गई है।
इसके अलावा बीटीसी प्रशिक्षण के बाद प्रथम नियुक्ति के आधार पर शिक्षा
मित्रों को शिक्षक पद पर बहाल करने के लिए राज्य सरकार को निर्देश देने की
मांग की गई है। जंतर-मंतर पर धरने को संबोधित करते हुए प्रांतीय अध्यक्ष
गाजी इमाम आला ने कहा कि उत्तर प्रदेश में 1,70,000 शिक्षा मित्रों की
भावनाओं की केन्द्र सरकार उपेक्षा कर रही है।
No comments:
Post a Comment