Wednesday, June 19, 2013

UPTET : शिक्षकों को भरना होगा विज्ञान-गणित का विकल्प

UPTET : शिक्षकों को भरना होगा विज्ञान-गणित का विकल्प
विज्ञान-गणित के शिक्षकों की नियुक्ति पर विशेष बल
UPTET / CTET/JEE-BEd/BTC/TGT-PGT/NET/UP CIVIL SERVICES/SSC/BANKING GOVERNMENT JOBS NEWS & UPDATES 

 http://uptetpoint.blogspot.in/
 http://uptetpoint.tk/



ग्रेटर नोएडा : बेसिक शिक्षा परिषद के शिक्षकों के समायोजन की नई नीति बनाई जा रही है। देर से ही सही परिषद शिक्षक-छात्र अनुपात को सुधारने की तैयारी में है। इसके तहत समायोजन के लिए शिक्षकों की काउंसलिंग होगी। इसमें अध्यापकों को पात्रता के तहत डिग्री के विषयों का विकल्प भरना होगा। इसके तहत ही शिक्षकों नियुक्ति एक से दूसरे स्कूलों में हो सकेगी।
इसका मकसद जिले के विद्यालयों में विज्ञान-गणित के शिक्षकों नियुक्ति में असमानता को दूर करना है। विषय विशेषज्ञ शिक्षकों को विज्ञान के शिक्षकों की कमी झेल रहे स्कूलों में भेजना होगा। उन्हें संबंधित स्कूलों में जाना ही होगा। शासन ने इस संबंधित निर्देश जारी कर दिए हैं। जल्द ही जिले में इसकी प्रक्रिया प्रारंभ हो सकती है। समायोजन के तहत बड़ी संख्या में शिक्षक इधर से उधर होंगे। उनकी नियुक्ति एक ब्लॉक से दूसरे ब्लॉक में भी हो सकती है गौतम बुद्ध नगर के अधिकांश जूनियर हाईस्कूल विज्ञान-गणित के शिक्षकों का टोटा झेल रहे हैं, साथ ही शिक्षक-छात्र अनुपात भी गड़बड़ है। बेसिक शिक्षा अधिकारी का कहना है कि समायोजन के तहत पिछड़े ब्लॉकों में शिक्षकों की कमी झेल रहे प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों को शिक्षक उपलब्ध कराना है। साथ ही विज्ञान-गणित के शिक्षकों की नियुक्ति पर विशेष बल होगा। शासन ने प्रत्येक स्कूल विज्ञान के शिक्षक की तैनाती अनिवार्य कर दी है

No comments:

Post a Comment