LEKHPAL Recruitment : लेखपाल पद की भर्ती का विज्ञापन निरस्त
UPTET / CTET/JEE-BEd/BTC/TGT-PGT/NET/UP CIVIL SERVICES/SSC/BANKING GOVERNMENT JOBS NEWS & UPDATES
http://uptetpoint.blogspot.in/
http://uptetpoint.tk/
http://uptetpoint.blogspot.in/
http://uptetpoint.tk/
जौनपुर:
जिलाधिकारी सुहास एलवाई ने बताया है कि वर्ष 2009 में लेखपाल के रिक्त
पदों पर भर्ती हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित किए गए थे। उनके विज्ञापन को शासन
द्वारा निरस्त कर दिया गया है। अभ्यर्थियों के आवेदन पत्रों के सापेक्ष
प्राप्त परीक्षा शुल्क की धनराशि को वापस करने का निर्णय लिया गया है।
उन्होंने
बताया कि वर्तमान में लेखपाल के रिक्त पदों पर भर्ती करने हेतु अलग से
विज्ञापन प्रकाशित कराए जाएंगे, जिसमें अभ्यर्थियों की उम्र बाधक नहीं
होगी, क्योंकि वर्ष 2009 में लेखपाल के भर्ती के लिए सामान्य वर्ग के
अभ्यर्थियों की अधिकतम आयु सीमा 35 वर्ष से बढ़ाकर 40 वर्ष एवं आरक्षित
वर्ग को नियमानुसार आयु सीमा में शिथिलता प्रदान की गई है।
जिन
अभ्यर्थियों द्वारा 2009 में लेखपाल के रिक्त पदों पर भर्ती हेतु आवेदन
पत्र भेजे गए थे वह एक माह के अन्दर जिलाधिकारी कार्यालय में आवेदन की
प्राप्ति रसीद/डाक रसीद/प्रवेश पत्र दिखाकर आवेदन शुल्क प्राप्त कर सकते
हैं
No comments:
Post a Comment