Wednesday, June 19, 2013

तीसरे चरण की बीएड काउंसिलिंग आज से

तीसरे चरण की बीएड काउंसिलिंग आज से
UPTET / CTET/JEE-BEd/BTC/TGT-PGT/NET/UP CIVIL SERVICES/SSC/BANKING GOVERNMENT JOBS NEWS & UPDATES 

 http://uptetpoint.blogspot.in/
 http://uptetpoint.tk/

htttp://uptetpoint.wapka.mobi 
गोरखपुर : प्रदेश के 1098 बीएड अध्ययन केंद्रों की करीब 1.20 लाख सीटों पर प्रवेश के लिए काउंसिलिंग का तीसरा चरण बुधवार से शुरू होगा। इस चरण में सामान्य सूची के 90001 से 1,50,000 रैंक तक के अभ्यर्थियों के दस्तावेजों का सत्यापन किया जाएगा। दीनदयाल उपध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के संयोजन में संचालित बीएड प्रवेश प्रक्रिया-2013 में काउंसिलिंग के लिए 11 विश्वविद्यालयों में कुल 27 केंद्र बनाए गए हैं। काउंसिलिंग में शामिल होने के लिए अभ्यर्थियों को काउंसिलिंग पत्र पांच जून से ही बीएड की वेबसाइट पर उपलब्ध करा दिए गए हैं।

No comments:

Post a Comment