कल मैंने अपनी पोस्ट में कई मुद्दे सुझाये थे पर समयाभाव के कारण विस्तारित नहीं बताया पाया था परन्तु अब रड़नीति आपके समक्ष रख रहा हूँ |
१) कल मैंने आप सभी को अवगत कराया था की ६५-७०% के जो बचे हुए अभ्यर्थी हैं यानी जिन्हे सरकार माननीय उच्चतम न्यायालय के आदेशानुसार नहीं लेकर चल रही है या कोर्ट भाषा में ये कहा जाए की सुप्रीम कोर्ट के आर्डर का " compliance " नहीं कर रही है उन्हें तो साथ आना ही होगा |