- चयन समिति व विज्ञापन निकालने के प्रारूप में हो सकता है बदलाव
बेसिक
शिक्षा परिषद निजी क्षेत्र
में चलने वाले
अच्छे स्कूलों को
दस साल के
बाद अनुदान सूची
पर लेता है।
इसके बाद इन
स्कूलों के शिक्षकों
व कर्मचारियों को
सरकारी स्कूलों के समान
वेतनमान दिया जाता
है। प्रदेश में
मौजूदा समय 3,100 जूनियर हाईस्कूल
अनुदान सूची पर
हैं। इनमें 15 मार्च
2012 से भर्तियों पर रोक
लगी हुई है।
सचिव
बेसिक शिक्षा ने
भर्ती शुरू करने
संबंधी शासनादेश 15 सितंबर 2014 को
जारी किया, लेकिन
निदेशक डीबी शर्मा
ने भर्ती प्रक्रिया
शुरू करने संबंधी
विभागीय आदेश न
जारी कर शासन
को प्रस्ताव भेज
दिया। सचिव बेसिक
शिक्षा ने इस
के आधार पर
अधिकारियों की बैठक
बुलाई है। जूनियर
हाईस्कूल में प्रधानाध्यापक
के 800, सहायक अध्यापक के
1,444 और लिपिक के 528 पदों
पर भर्ती प्रक्रिया
शीघ्र शुरू करने
संबंधी दिशा-निर्देश
जारी करने पर
विचार-विमर्श होगा।
भर्ती प्रक्रिया में
धांधली न हो
इसे रोकने पर
भी ठोस निर्णय
किया जाएगा।
News Sabhaar : Amar ujala
No comments:
Post a Comment